scorecardresearch

SBFC Finance: NBFC कंपनी लाएगी आईपीओ, 1600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, कंपनी का क्‍या है पूरा प्‍लान

SBFC Finance IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 750 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

SBFC Finance IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 750 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SBFC Finance IPO

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance) अपना आईपीओ लाने जा रही है.

SBFC Finance IPO: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 1600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 750 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 850 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

IPO Alert! बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार, कमाई का मिलेगा शानदार मौका, बैंक टु बैक आएंगे 4 आईपीओ

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Advertisment
  • ओएफएस के हिस्से के रूप में Arpwood पार्टनर्स इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स LLP द्वारा 398.19 करोड़ रुपये और SBFC होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 275 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी.
  • इसके साथ ही, Arpwood कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 97.72 करोड़ रुपये और Eight45 सर्विसेज LLPद्वारा 79.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे.
  • ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, कंपनी 150 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर रही है. अगर ऐसा प्लेसमेंट पूरा हो जाता है तो आईपीओ का आकार कम हो जाएगा.
  • कंपनी इस इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कंपनी का कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए करेगी ताकि बिजनेस और एसेट की वृद्धि से होने वाली भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके.
  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयरों को NSE और BSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.

FD पर बैंकों ने बढ़ाया ब्याज, लेकिन महंगाई दर 7% के पार, कैलकुलेशन में देखें मिलने वाला असली रिटर्न

कंपनी का कारोबार

SBFC फाइनेंस कंपनी की स्थापना साल 2017 में हुई थी. कंपनी लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, पर्सनल, सिक्योर्ड और गोल्ड लोन जैसे वित्तीय समाधान प्रोवाइड करती है. कंपनी भारत में एंटरप्रेन्योर और माइक्रो, स्मॉल और मीडियम साइज के एंटरप्राइजेज के ओनर्स को सर्विसेज प्रदान करती है. जून 2022 तक, SBFC फाइनेंस का कारोबार 16 भारतीय राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 104 शहरों में फैला हुआ है और कंपनी के देश में 135 ब्रांच हैं. मुंबई स्थित इस कंपनी को मालाबार ग्रुप, क्लेरमोंट ग्रुप और Arpwood ग्रुप जैसे निवेशकों का समर्थन प्राप्त है. मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने अपनी कुल आय 530.70 करोड़ रुपये बताई और 64.52 करोड़ रुपये का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Ipos Ipo