/financial-express-hindi/media/post_banners/2PYx5nIBb49xhvaEEQZM.jpg)
IPO Market: एसबीएफसी फाइनेंस ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 54 से 57 रुपये प्रति शेयर रखा है.
SBFC Finance IPO Open Today: अगर आप इस साल अबतक प्राइमरी मार्केट में पैसा लगाकर कमाई करने से चूक गए तो टेंश्यान न लें. आज आपको आईपीओ में निवेश करने का मौका मिल रहा है. नॉन बैंकिंग फाइनैंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) का आईपीओ आज 3 अगस्त को खुल रहा है और इसे 7 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 54 से 57 रुपये प्रति शेयर रखा है. आईपीओ का साइज 1025 करोड़ का है. इसमें फ्रेश इश्यू शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस भी होगा. ब्रोकरेज हाउस ने आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग दी है.
SBFC Finance के आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 425 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा बेचे जाएंगे. आईपीओ में 260 शेयरों का एक लॉट होगा. एक लॉट के लिए कम से कम 14,820 रुपये लगाने जरूरी होंगे. वहीं इसमें अधिकतम 13 लॉट यानी 3380 शेयरों के लिए 192,660 रुपये निवेश किया जा सकता है.
PVR Inox: सनी की गदर 2 और शाहरुख की जवान पर रहेगी नजर, क्या मल्टीप्लेक्स शेयर के लिए बनेंगे गेमचेंजर
ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस LKP सिक्योरिटीज ने इस आईपीओ पर पॉजिटिव व्यू दिया है. ब्रोकरेज ने इसे सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि हायर प्राइस बैंड 57 रुपये पर शेयर 23 रुपये के करंट बुक वैल्यू प्रति शेयर के साथ 2.4(x) P/BVPS पर वैल्यूड है. सुपरलेटिव रिटर्न रेश्यो, FY23 में 3 फीसदी के ROA और पोस्ट फंड रेज होने वाले इंप्रूवमेंट को देखते SBFC Finance का आउटलुक बेहतर दिख रहा है. यह एक महत्वपूर्ण नॉन-डिपॉजिट नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है. यह कंपनी सिक्योर्ड एमएसएमई लो और गोल्ड के बदले लोन की पेशकश करती है. कंपनी उद्यमियों, छोटे कारोबारियों एवं वेतनभोगी तबके को मुख्य रूप से लोन देती है.
ब्रोकरेज हाउस जियोजीत ने SBFC Finance के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण नॉन-डिपॉजिट टेकिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है जो सिक्योर्ड MSME लोन (AUM का 80%), सोने के बदले लोन (17%) और अनसिक्योर्ड लोन (3%) देती है. कंपनी 5 लाख से 30 लाख रुपये के टिकट साइज के साथ लोन डिस्बर्सिंग पर ध्यान केंद्रित करती है. 31 मार्च, 2023 तक, उनके AUM के 87.27% का टिकट साइज इसी रेंज के भीतर था.
ग्रे मार्केट में प्रीमियम 70 फीसदी
SBFC Finance के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में अनलिस्टेड शेयर 40 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 57 रुपये के लिहाज से इसका प्रीमियम 70 फीसदी है.
किसके लिए कितना रिजर्व
SBFC Finance के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी कोटा रिजर्व किया गया है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. आईपीओ के तहत 10 अगस्त को सफल आवेदकों को शेयर अलॉट होंगे. जबकि 11 अगस्त को रिफंड होगा. 14 अगस्त को डीमैट अकाउंट में शेयर आएंगे और 16 अगस्त को कंपनी के स्टौक की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी.
SBFC Finance का बिजनेस
SBFC Finance सिक्योर्ड एमएसएमई और गोल्ड लोन देती है. इसकी एसेट अंडर मैनेजमेंट का करीब 87 फीसदी हिस्सा ऐसे लोन का है, जो 5 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक के हैं. फाइनेंशियल ईयर 2021 से फाइनेंशियल ईयर 2023 के बीच एयूएम 49.2 फीसदी सालाना बढ़कर 4,942.8 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का कारोबार 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 120 शहरों में फैला है. फाइनेंशियल ईयर 2021 से फाइनेंशियल ईयर 2023 के बीच ग्रॉस लोन बुक 45.3 फीसदी सालाना बढ़कर 4,452.7 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम 29.2 फीसदी बढ़कर 378.9 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का मुनाफा 32.7 फीसदी सालाना बढ़कर 149.7 करोड़ रुपये हो गया. वहीं कंपनी की एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार हो रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)