scorecardresearch

SBFC Finance की धमाकेदार हो सकती है लिस्टिंग, ग्रे मार्केट में 70% प्रीमियम पर शेयर, आपको अलॉट हुए या नहीं

SBFC Finance News: एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 74 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.

SBFC Finance News: एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 74 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Allotment

SBFC Finance GMP: एसबीएफसी फाइनेंस के अनलिस्‍टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज है. (pixabay)

SBFC Finance Share Allotment/GMP: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया और इसे 74 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों से लेकर क्वालिफाइड इंस्टीट़यूशनल इन्वेस्टर्स तक हर कैटेगरी के निवेशकों ने इसे मजबूत रिस्पांस दिया है. वहीं ग्रे मार्केट से भी ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि लिस्टिंग पर बंपर मुनाफा मिल सकता है. ऐसे में अगर आपने आईपीओ को सब्सक्राइब किया था, तो शेयर मिलने का इंतजार होगा. आज यानी 10 अगस्त को कंपनी शेयर अलॉट कर रही है. आप भी आनलाइन जान सकते हैं कि आपका ये दांव चला या नहीं.

RBI पॉलिसी इंपैक्‍ट: शेयर बाजार से लेकर डेट मार्केट तक, कहां क्‍या होगा निवेशकों पर असर?

Advertisment

SBFC Finance को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस

SBFC Finance के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 74 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 203.61 गुना भरा था. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व रखा गया था और यह 51.82 गुना भरा था. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 11.60 गुना भरा. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 6.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

SBFC Finance IPO: ग्रे मार्केट से क्‍या हैं संकेत

SBFC Finance के अनलिस्‍टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज है. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 40 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 57 रुपये के लिहाज इसका प्रीमियम करीब 70 फीसदी है. यानी अगर इसी प्रीमियम पर शेयर लिस्ट हो तो निवेशकों को 70 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Larsen & Toubro: Larsen & Toubro के शेयर ने 24 साल में 150 गुना बढ़ाया पैसा, निवेशकों को मिला 15000% रिटर्न

अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक: BSE की वेबसाइट से

इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम SBFC Finance डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक: रजिस्ट्रार की वेबसाइट से

KFin Technologies Limited इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://ris.kfintech.com/ipostatus
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम SBFC Finance टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.

Stock Market Retail Investors Stock Market Investment Ipo