/financial-express-hindi/media/post_banners/bpyeIz8S6tDCZYbNIZRv.jpg)
आज टेक महिंद्रा, लक्ष्मी आर्गेनिक इंडस्ट्रीज, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, विंडलास बॉयोटेक, वीआईपी इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स, एचडीएफसी, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी टोटल गैस, अपोलो टायर्स और जी एंटरटेनमेंट पर फोकस रहेगा. (Image- Pixabay)
Market Outlook: बजट पेश होने के बाद बाजार में तेजी का रूझान बना हुआ है. बैंकिंग व आईटी शेयरों में खरीदारी के दम पर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 से अधिक अंकों की उछाल दिख रही है और निफ्टी भी 17700 के पार पहुंच गया है. इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज टेक महिंद्रा, लक्ष्मी आर्गेनिक इंडस्ट्रीज, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, विंडलास बॉयोटेक, वीआईपी इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स, एचडीएफसी, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी टोटल गैस, अपोलो टायर्स और जी एंटरटेनमेंट जैसी कंपनियों पर फोकस रहेगा.
स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
इन स्टॉक्स पर रहेगा आज फोकस
- Tech Mahindra: दिग्गज आईटी कंपनी टेक महिंद्रा को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 में कंसालिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1340.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1378.2 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रेवेन्यू भी इस अवधि में सालाना आधार पर बढ़कर 10881.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 11450.8 करोड़ रुपये हो गया.
- Laxmi Organic Industries: दिसंबर तिमाही में लक्ष्मी आर्गेनिक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट बढ़ गया. अक्टूबर-दिसंबर 2021 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 45.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 82.09 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 435.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 859.87 करोड़ रुपये हो गया.
- Union Bank of India: निधू सक्सेना ने मंगलवार को बैंक के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर का पदभार संभाला. इससे पहले वह यूको बैंक के जनरल मैनेजर और वर्टिकल हेड (रिटेल क्रेडिट, एमएसएमई व बैंकास्योरेंस) थे.
- SBI: बजट से पहले लगातार दो दिन देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के भाव लगातार दो दिन मजबूत हुए थे लेकिन कल बजट पेश होने के बाद इसके शेयरों में बिकवाली शुरू हुई. बजट के दिन यह शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी उछल गया था लेकिन इसके बाद यह करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
- Windlas Biotech: विंडलास बॉयोटेक ने देहरादून के प्लांट-4 की SAHPRA (साउथ अफ्रीकन हेल्थ प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी) इंस्पेक्शन ऑडिट रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है.
- VIP Industries: वीआईपी इंडस्ट्रीज को दिसंबर 2021 तिमाही में 33.47 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड मुनाफा हुआ जबकि एक साल पहले कंपनी को 7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 232.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 397.34 करोड़ रुपये हो गया.
- Indian Hotels: इंडियन होटल्स कोरोना महामारी से उबर रही है और पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 95.96 करोड़ रुपये कंसालिडेटेड प्रॉफिट हुआ जबकि एक साल पहले इसे 133.22 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इंडियन होटल्स का रेवेन्यू दिसंबर 2021 तिमाही में 559.86 करोड़ रुपये से बढ़कर सालाना आधार पर 1111.22 करोड़ रुपये हो गया.
- इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे: आज एचडीएफसी, अडाणी ग्रीन एनर्जी, डॉबर इंडिया, अपोलो टॉयर्स, अडाणी टोटल गैस, बजाज कंज्यूमर केयर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जुबिलैंट फूडवर्क्स, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, सूर्योदय एसएफबी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, विंडलास बॉयोटेक, जी एंटरटेनमेंट और जाइ़डस कैडिला से अधिक कंपनियों के नतीजे आएंगे.