/financial-express-hindi/media/post_banners/SmaINeUH9o8ZJiBpM1iv.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Adani Green, HDFC Bank, UCO Bank, Wipro, Ashok Leyland, Canara Bank, Bank of India, Power Grid Corporation, Somany Ceramics, Sanghi Industries, Dalmia Bharat, Ion Exchange, Axiscades Technologies, Ganesh Benzoplast, Force Motors, Greenpanel Industries जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Adani Green
अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय बैंकों के एक संघ से 1.36 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं. एजीईएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, मार्च 2021 में प्रारंभिक परियोजना फाइनेंसिंग के बाद से 1.36 अरब अमेरिकी डॉलर के फाइनेंसिंग से कंपनी का कुल फंड बढ़कर तीन अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. ग्रीन लोन सुविधा गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के विकास को सक्षम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
State Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक ने 229.52 करोड़ रुपये में एसबीआई पेंशन फंड में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (एसबीआईसीएपीएस) से 20 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव दिया है. अधिग्रहण के बाद, इसकी एसबीआई पेंशन फंड में 80 फीसदी हिस्सेदारी होगी.
Wipro
विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने वीवीएफ (इंडिया) लिमिटेड से तीन साबुन ब्रांड जो, डोय और बैक्टर शील्ड के अधिग्रहण की घोषणा की है. इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है. यह एक ऐसा कदम है जिससे कंपनी को विस्तार करने में मदद मिलेगी. अजीम प्रेमजी की अगुवाई वाली विप्रो एंटरप्राइजेज की इकाई विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग द्वारा पिछले 12 माह के भीतर यह तीसरा अधिग्रहण है.
Ashok Leyland
अशोक लेलैंड ने स्विच मोबिलिटी की होल्डिंग कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 91.63 फीसदी से बढ़ाकर 92.19 फीसदी कर दी. इसने नियोजित 1200 करोड़ रुपये के निवेश की पहली किस्त के रूप में लगभग 662.5 करोड़ रुपये लगाए थे.
Canara Bank
केनरा बैंक बैंक टियर-I बांड के माध्यम से 3,500 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहता है. इसके लिए बोली 7 दिसंबर से शुरू होगी.
Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया ने अपना क्यूआईपी इश्यू 105.42 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के न्यूनतम मूल्य पर खोला है.
HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक ने शशिधर जगदीशन को एमडी और सीईओ, वी श्रीनिवास रंगन को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और एमडी रंगनाथ और संदीप पारेख को इंडीपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है.
UCO Bank
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने UCO Bank के आईएमपीएस गड़बड़ी मामले में 13 स्थानों पर तलाशी ली है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us