scorecardresearch

SBI: तिमाही नतीजों के बाद बना सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर, स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, चेक करें टारगेट

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि SBI ने तिमाही दर तिमाही शानदार प्रदर्शन किया है. एसेट क्वालिटी लगातार बेहतर होती जा रही है. लोन ग्रोथ में मोमेंटम बना हुआ है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि SBI ने तिमाही दर तिमाही शानदार प्रदर्शन किया है. एसेट क्वालिटी लगातार बेहतर होती जा रही है. लोन ग्रोथ में मोमेंटम बना हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SBI: तिमाही नतीजों के बाद बना सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर, स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, चेक करें टारगेट

नतीजों के बाद सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI के शेयरों में शानदार तेजी है. (reuters)

SBI Stock Price: दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI के शेयरों में शानदार तेजी है. आज के कारोबार में शेयर सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में हैं. SBI में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है और यह 545 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. जबकि शुक्रवार को शेयर 530 रुपये पर बंद हुआ था. असल में दिसंबर तिमाही SBI के लिए मजबूत रही है. इस दौरान बैंक को रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा हुआ है. बैंक का मुनाफा 62 फीसदी बढ़कर 8432 करोड़ रुपये रहा. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक ने तिमाही दर तिमाही शानदार प्रदर्शन किया है. एसेट क्वालिटी लगातार बेहतर होती जा रही है. लोन ग्रोथ में मोमेंटम बना हुआ है. आगे इकोनॉमिक रिकवरी का भी इसे जमSBI: तिमाही नतीजों के बाद बना सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर, स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, चेक करें टारगेटकर फायदा मिलने वाला है.

प्रोविजंस कंट्रोल में, लोन बुक में ग्रोथ

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 725 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि SBI के लिए एक और बेहतर तिमाही रही है. इस दौरान PAT सालाना आधार पर 62 फीसदी बढ़ा है. NII में मजबूत ग्रोथ और प्रोविजंस कंट्रोल के चलते ऐसा संभव हुआ है. GNPA/NNPA रेश्यो में तिमाही आधार पर 40bp और 18bp का सुधार हुआ है और यह 4.5 फीसदी व 1.3 फीसदी रहा है. तिमाही आधार पर एडवांस 5.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि इंटरनेशनल और SME बुक में तिमाही आधार पर 7 फीसदी और 10 फीसदी ग्रोथ रही है. जबकि रिटेल और कॉरपोरेट बुक में 5 फीसदी और 3.5 फीसदी ग्रोथ रही है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का प्रदर्शन तिमाही दर तिमाही मजबूत हो रहा है. FY24E में RoA/RoE 1 फीसदी और 17 फीसदी रहने का अनुमान है.

वैल्युएशन आकर्षक

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने शेयर में ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट 650 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बिजनेस में लगातार ग्रोथ है. कैपिटल और लिक्विडिटी पोजिशन दोनों मजबूत है. एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार है. FY23 में RoE 15 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं वैल्युएशन भी मौजूदा लेवल पर आकर्षक है. वहीं ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 750 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का आगे और मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. जेफरीज ने भी शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 650 रुपये का दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Psu Banks Sbi Bse Investment Portfolio Stock Market