scorecardresearch

SBI और HUL में डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन के लिए करार, रिटेलर्स को 50 हजार तक की पेपरलेस ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड (HUL) ने समझौता किया है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड (HUL) ने समझौता किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
sbi home loan interest rate

SBI cuts home loan interest rate for select customers.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड (HUL) ने समझौता किया है जिसके तहत खुदरा विक्रेताओं को डिजिटल भुगतान और फाइनेंसिंग सॉल्यूशन उपलब्ध करके उनकी जरूरतों को पूरा किया जाएगा. इस समझौते से HUL के खुदरा विक्रेताओं और ग्राहकों के लिए डिजिटल सॉल्यूशन मिलेंगे. यह HUL के विक्रेताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स को एसबीआई के कस्टमाइज सॉल्यूशन के जरिए डिजिटल तौर पर सशक्त करेगा. इस समझौते के तहत बैंक कंपनी के विक्रेताओं को 50 हजार रुपये तक की इंस्टैंट पेपरलेस ओवरड्राफ्ट की सुविधा और डिस्ट्रीब्यूटर्स को फाइनेंसिंग सोल्यूशन पेश करेगा.

छोटे शहरों में ग्राहकों को डिजिटल भुगतान का विकल्प मिलेगा

बयान में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए, कि छोटे शहरों में भी ग्राहकों को डिजिटल भुगतान का विकल्प मिले, बैंक देशभर में कई HUL टच प्वॉइंट्स पर SBI प्वॉइंट ऑफ सेल मशीन इंस्टॉल करेगा. इसके अलावा एसबीआई HUL के विक्रेताओं को UPI बेस्ड सॉल्यूशन उपलब्ध कराएगा जिससे वे अपने डीलर्स को बिना किसी रूकावट, सुरक्षित और इंस्टैंट कैशलेस पेमेंट कर सकें. इसके लिए उन्हें HUL के रिटेलर ऐप्लीकेशन शिखर का इस्तेमाल करना होगा.

Advertisment

बैंक HUL के कर्मचारियों को कॉरपोरेट सैलरी पैकेज का ऑप्शन भी पेश करेगा. इसे एसबीआई की माइक्रोसाइट के जरिए पेश किया जाएगा जो HUL के इंटरानेट पर होगी.

शेयर बाजार में धूम, निवेशकों ने कुछ घंटों में कमा लिए 2 लाख करोड़; ये हैं 5 बड़ी वजह

SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि एचयूएल के साथ यह करार बैंक के शेयरधारकों को कॉम्प्रिहैन्सिव और कस्टमाइज्ड शॉपिंग अनुभव मिलेगा. एसबीआई हमेशा से आखिरी छोर तक ग्राहकों के लिए काम करता रहा है. एसबीआई को HUL के ग्राहकों, विक्रेताओं, डीलरों और कर्मचारियों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी मजबूत भौगोलिक मौजूदगी और रणनीतिक डिजिटल सॉल्यूशंस का फायदा लेने का मौका मिला.

Sbi Hul State Bank Of India Hindustan Unilever Ltd