scorecardresearch

Bank Stocks: दमदार बैंकिंग शेयरों की है तलाश, SBI, Axis Bank, Indian Bank कराएंगे मुनाफा, ये है टारगेट प्राइस

Best Banking Stocks to Buy: बैंकिंग सेक्‍टर की बात करें तो रिटेल और एमएसएमई सेक्‍टर से क्रेडिट डिमांड मजबूत है, क्रेडिट कास्‍ट में कमी आई है. एसेट क्‍वालिटी में सुधार है.

Best Banking Stocks to Buy: बैंकिंग सेक्‍टर की बात करें तो रिटेल और एमएसएमई सेक्‍टर से क्रेडिट डिमांड मजबूत है, क्रेडिट कास्‍ट में कमी आई है. एसेट क्‍वालिटी में सुधार है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Bank Stocks: दमदार बैंकिंग शेयरों की है तलाश, SBI, Axis Bank, Indian Bank कराएंगे मुनाफा, ये है टारगेट प्राइस

Banking Stocks: हाल फिलहाल में बैंकिंग इंडेक्‍स ने अन्‍य के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है.

Best Banking Shares to Invest: जून तिमाही के अर्निंग सीजन में बैंकिंग सेक्‍टर का प्रदर्शन मजबूत रहा है. वहीं हाल फिलहाल में बैंकिंग इंडेक्‍स ने अन्‍य के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया. बैंक शेयरों में अच्‍छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने इस सेक्‍टर पर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज का कहना है कि रिटेल और एमएसएमई सेक्‍टर से क्रेडिट डिमांड मजबूत है, वहीं क्रेडिट कास्‍ट में कमी आई है. बैंकों की एसेट क्‍वालिटी में सुधार के चलते नेट इंटरेस्‍ट इनकम बढ़ा है. आगे इकोनॉमिक रिकवरी का इस सेक्‍टर को सबसे ज्‍यादा फायदा मिलेगा.

मजबूत और रेगुलर क्रेडिट डिमांड

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज के मुताबिक रिटेल और SME सेग्‍मेंट से मजबूत और रेगुलर क्रेडिट डिमांड देखने को मिल रही है. औसतन बैंकों की एसेट क्‍वालिटी को लेकर चिंता बहुत कम हुई है. इसके चलते बैंकिंग सेक्‍टर ने हाल हिफलहाल में दूसरे अन्‍य सेक्‍टर की तुलना में मजबूत प्रदर्शन किया है. जून तिमाही में बैंकों की अर्निंग भी बेहतर रही है. आय में निरंतर सुधार देखा गया है. क्रेडिट ग्रोथ बनी हुई है, एसेट क्‍वालिटी बेहतर हो रही है. हालांकि ट्रेजरी पर बढ़ रही यील्‍ड के चलते ओवरआल ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर असर हुआ है, लेकिन लो प्रोविजनिंग के चलते बॉटमलाइन में उछाल आया. रेट हाइक का भी फायदा सेक्‍टर को मिल रहा है.

Advertisment

Tamilnad Mercantile Bank Listing: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की बाजार में सुस्‍त एंट्री, लिस्टिंग पर हुआ नुकसान, शेयर में बने रहें या बेच दें?

NII में भी ग्रोथ

जून तिमाही की बात करें तो लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 15.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.2 फीसदी रही है. रिटेल और MSME सेक्‍टर में मजबूत डिमांड के चलते यह कुल 114.9 लाख करोड़ हो गया है. इसके चलते बैंकों की एनआईआई में भी ग्रोथ देखने को मिल रही है. NII में सालाना आधार पर 13.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.5फीसदी ग्रोथ रही. बेहतर एसेट क्‍वालिटी और लोअर स्‍लीपेजेज के चलते जून तिमाही के लिए क्रेडिट कास्‍ट (प्रावधान) में कमी आई है. जून तिमाही में ओवरआल नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 32.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 10 फीसदी ग्रोथ रही है. ब्रोकरेज का मानना है कि इकेानॉमिक रिकवरी का सबसे ज्‍यादा फायदा बैंकिंग सेक्‍टर को मिलेगा और इसमें जो मोमेंटम बना हुआ है, वह आगे भी जारी रहने वाला है.

निवेश के लिए बेस्‍ट स्‍टॉक

SBI
करंट प्राइस: 558 रुपये
टारगेट प्राइस: 650 रुपये
रिटर्न: 16%

Axis Bank
करंट प्राइस: 806 रुपये
टारगेट प्राइस: 970 रुपये
रिटर्न: 20%

City Union Bank
करंट प्राइस: 183 रुपये
टारगेट प्राइस: 215 रुपये
रिटर्न: 17%

IndusInd Bank
करंट प्राइस: 1195 रुपये
टारगेट प्राइस: 1330 रुपये
रिटर्न: 11%

Bank of Baroda
करंट प्राइस: 140 रुपये
टारगेट प्राइस: 160 रुपये
रिटर्न: 14%

Indian Bank
करंट प्राइस: 205 रुपये
टारगेट प्राइस: 250 रुपये
रिटर्न: 22%

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Banking Sector Banking Stocks Indian Bank Axis Bank Sbi Bank Of Baroda