scorecardresearch

SBI ग्राहक अभी निपटा लें जरूरी लेन-देन, कुछ घंटे बंद रहेंगी ये जरूरी सेवाएं

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सेवाएं आज रात कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी.

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सेवाएं आज रात कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी.

author-image
FE Online
New Update
sbi bank services unavailbale yono net inb yono lite upi services

संपत्तियों, जमाओं, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मियों के मामले में एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है.

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सेवाएं आज रात कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी. एसबीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. एसबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार 7 मई की रात 10:15 बजे से 8 मई की रात 01:45 बजे (यानी आज की रात 12 बजे के बाद पौने दो बजे) तक मेंटेनेंस एक्टिविटीज के चलते एसबीआई की कुछ बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी. बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सर्विसेज बंद रहेंगी यानी कोई जरूरी वित्तीय लेन-देन करना है तो आज रात 10:15 बजे से पहले निपटा लें.

YONO के 3.45 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स

Advertisment

संपत्तियों, जमाओं, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मियों के मामले में एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है. इसके अलावा यह देश का सबसे बड़ा मार्टेगेज लेंडर है. देश भर में एसबीआई के 22 हजार से अधिक ब्रांचेज और 58 हजार से अधिक एटीएम/सीडीएम का नेटवर्क है. बैंक के 8.5 करोड़ ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और 1.9 करोड़ ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा बैंक के इंटीग्रेटेड डिजिटल एंड लाईफस्टाईल प्लेटफॉर्म योनो को लोग पसंद कर रहे हैं और इसके अब तक 7.4 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हो चुके हैं. योनो के 3.45 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और इस पर हर दिन करीब 90 लाख लॉग इन होते हैं. दिसंबर 2020 तिमाही में एसबीआई ने 15 लाख से अधिक खाते योनो के जरिए ही खोले हैं.

Sbi