/financial-express-hindi/media/post_banners/NwXST9FqCa8QTFsDLNye.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Bharat Forge, Alembic Pharma, Kirloskar Oil Engines, Jindal Stainless, Adani Group Stocks, Shoppers Stop, Ramkrishna Forgings, SeQuent Scientific, Arunjyoti Bio Ventures, ISMT जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
SBI
भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को अतिरिक्त टियर-1 बांड बिक्री के जरिए 3,717 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने कहा कि यह तीसरी अतिरिक्त टियर-1 (एटी1) बांड बिक्री है और फ्रेश इश्यू 8.25 फीसदी की कूपन दर पर बंद हुआ. इससे मिले फंड का इस्तेमाल अतिरिक्त टियर-1 पूंजी और बैंक के कैपिटल बेस को बढ़ाने तथा आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार पूंजी पर्याप्तता को मजबूत करने के लिए किया जाएगा. इस बांड को 10 साल बाद और उसके हर एक साल बाद भुनाया जा सकता है. बैंक ने कहा कि इश्यू को 2.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
Bharat Forge
लीडिंग फोर्जिंग कंपनी Bharat Forge ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कल्याणी पावरट्रेन के माध्यम से एमआईडीसी चाकन, पुणे में अपनी ई-बाइक निर्माण सुविधा की घोषणा की है. सुविधा की उत्पादन क्षमता 60,000 यूनिट प्रति वर्ष है और इसे 1 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है.
Alembic Pharma
Alembic Pharma ने घोषणा की कि उसे यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से अपने संक्षिप्त न्यू ड्रग एप्लिकेशन (एएनडीए) प्राजोसिन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है.
Kirloskar Oil Engines
स्वर्गीय गौतम कुलकर्णी परिवार और किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड के प्रमोटर ग्रुप से संबंधित संस्थाओं ने ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी में लगभग 18 फीसदी हिस्सेदारी 825 करोड़ रुपये में बेच दी है. फ्रेंकलिन टेम्पलटन एमएफ, एचएसबीसी एमएफ, नोमुरा सहित 10 निवेशकों ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन में 13.65 फीसदी हिस्सेदारी 322 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदी.
Jindal Stainless
iShares Core MSCI इमर्जिंग मार्केट्स ETF ने जिंदल स्टेनलेस में 0.64 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. iShares Core MSCI इमर्जिंग मार्केट्स ETF ने स्टेनलेस स्टील कंपनी में 33.69 लाख इक्विटी शेयर (0.64 फीसदी हिस्सेदारी) खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 309.42 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे हैं. इन शेयरों की कीमत 104.3 करोड़ रुपये है.
Adani Group Stocks
अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी जारी है. बुधवार को ग्रुप के सभी शेयर बढ़त पर बंद हुए. अडानी एंटरप्राइजेज एक महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है. ग्रुप ने कहा कि उसने 7,374 करोड़ रुपये (90 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक) का कर्ज समय से पहले चुकाया है और महीने के अंत तक ऐसे सभी शेष कर्ज का भुगतान करेगा.