scorecardresearch

SBI Cards कमजोर नतीजों के चलते 7% टूटा, Buy, Sell या Hold? शेयर में क्‍या करें

SBI Cards and Payment Services का मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है. वहीं मार्जिन भी घट गया है.

SBI Cards and Payment Services का मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है. वहीं मार्जिन भी घट गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SBI Cards कमजोर नतीजों के चलते 7% टूटा,  Buy, Sell  या Hold? शेयर में क्‍या करें

SBI Cards and Payment Services के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

SBI Cards and Payment Services के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज शेयर 7 फीसदी के करीब टूटकर 800 रुपये के भाव पर आ गया है. जबकि गुरूवार को यह 858 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को सितंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है. वहीं मार्जिन भी घट गया है. शेयर कवर करने वाले ब्रोकरेज हाउस भी इसे लेकर मिले जुले राय दे रहे हैं. किसी ने ADD करने, किसी ने Sell करने तो किसी ने Buy की सलाह दी है. वहीं कुछ ने टारगेट घटा दिया है.

शेयर पर ADD की सलाह

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने SBI Cards and Payment Services के शेयर पर ADD की सलाह दी है. शेयर के लिए 1020 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि RoA/RoE में कमी निगेटिव सरप्राइज रहा है. कंपनी का PAT अनुमान से 21 फीसदी कमजोर रहा. इनकम भी अनुमान से 2 फीसदी कम है. RoA/RoE घटकर 5.4%/24% रहा है, जो पिछले 2 तिमाही में 7%/30% था. हालांकि स्‍पेंड और रीसीवेबल ग्रोथ मजबूत है. NIM में कमी आई है. ब्रोकरेज ने FY23/24 के लिए अर्निंग 6-8% घटाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर का वैल्‍युएशन देखें तो इसमें हल्‍की तेजी की गुंजाइश है.

Advertisment

Dabur India: बादशाह मसाला बनेगा डाबर इंडिया के लिए गेम चेंजर, शेयर खरीदने पर होगा मुनाफा, ये है टारगेट प्राइस

शेयर पर Buy की सलाह

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने SBI Cards and Payment Services के शेयर में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1000 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि सितंबर तिमाही कंपनी के लिए मॉडरेट रही है. हायर प्रोविजंस के चलते अर्निंग पर असर पड़ा है. फंडिंग कास्‍ट बढ़ने के चलते मार्जिन तिमाही आधार पर घटा है.

हालांकि लोन ग्रोथ बेहतर है. ECL में मॉडरेशन के चलते क्रेडिट कास्‍ट अंडर कंट्रोल रह सकता है. ब्रोकरेज का अनुमान है FY22-24 के दौरान 41% PAT CAGR देखने को मिल सकता है. वहीं इस दौरान RoA और RoE के 6.5%/28.2% रहने का अनुमान है. कंपनी ने सितंबर 2022 में ‘Cashback SBI Card’ लॉन्‍च किया है, जिसमें कस्‍टमर्स का इंटरेस्‍ट बना हुआ है.

इन्‍होंने टारगेट घटाया

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में sell रेटिंग देते हुए 795 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि क्रेडिट सूईस ने टारगेट प्राइस में कटौती की है और इसे 1080 रुपये कर दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Retail Investors Sbi Stock Market Investment