scorecardresearch

Stocks in News: SBI Cards, Adani Ports, UPL, Tata Power, PVR जैसे शेयरों पर रखें नजर, आज दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 16सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 16सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: SBI Cards, Adani Ports, UPL, Tata Power, PVR जैसे शेयरों पर रखें नजर, आज दिखेगा एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 16सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI Cards and Payment Services, Indian Hotels Company, Adani Ports and Special Economic Zone, IndusInd Bank, UPL, Tata Power, MTAR Technologies, PVR, Ujjivan Small Finance Bank, Jammu & Kashmir Bank, Easter Industries, SJVN, Trigyn Technologies, Future Lifestyle Fashions शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्ले रिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.

SBI Cards and Payment

क्रेडिट कार्ड फर्म ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर नेचर के 5,000 फिक्स्ड रेट, असुरक्षित, कर योग्य और रिडीमेबल बॉन्ड आवंटित करके ये फंड जुटाए हैं.

Indian Hotels Company

Advertisment

टाटा ग्रुप की होटल कंपनी ने मार्वलस इंफ्रास्टेट के साथ मैनेजमेंट कांट्रैक्‍ट में हरिद्वार, उत्तराखंड में 129 कमरों वाले विवांता होटल पर हस्ताक्षर किए. SIDCUL (स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड), हरिद्वार में स्थित मौजूदा होटल को अपग्रेडेशन के बाद विवांता में रीब्रांड किया जाएगा.

Adani Ports and Special Economic Zone

अदानी पोर्ट्स बंगाल में हल्दिया डॉक की क्षमता को बढ़ाएगा क्योंकि इसकी सहायक एचडीसी बल्क टर्मिनल ने बर्थ नंबर के मशीनीकरण के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता के साथ रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

IndusInd Bank

IndusInd Bank ने अपनी बैठक में बैंक के निदेशक मंडल द्वारा 3 और साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्‍टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में सुमंत कथपालिया की रीअप्‍वॉइंटमेंट को मंजूरी दे दी है. हालांकि यह आरबीआई की मंजूरी के अधीन है.

UPL

UPL गुजरात में क्लीनमैक्स एनविरो एनर्जी सॉल्यूशंस के साथ ज्‍वॉइंट वेंचर में एक हाइब्रिड सौर-पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगी.

Tata Power

कंपनी की सब्सिडियरी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को गुजरात में एसजेवीएन के लिए 100 मेगावाट की ग्राउंड माउंटेड परियोजना स्थापित करने के लिए 612 करोड़ रुपये का कांट्रैक्‍ट मिला है.

MTAR Technologies

कंपनी को असैन्य परमाणु ऊर्जा सहित स्वच्छ ऊर्जा खंड में लगभग 540 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.

PVR

तीन अलग-अलग संस्थाओं ने मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर के 40.45 लाख शेयरों की बिक्री की है, जिनकी कीमत खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 759.14 करोड़ रुपये है.

Upl Indusind Bank Adani Ports Tata Power Indian Hotels Stocks In Focus