/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/vXCpMqhEp33OgrARcAHT.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Coffee Day, Adani Wilmar, L&T, Tata Motors, BHEL, Hindalco, NHPC, Sun Pharma, Lupin, Valiant Laboratories, KPI Green, Som Distilleries, JCT Limited, Organic Recycling Systems जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
SBI
सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल अगले साल अगस्त तक बढ़ा दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उनका कार्यकाल छह अक्टूबर, 2023 को समाप्त हो रहा था. समिति के आदेश के अनुसार, एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक चेयरमैन का पदभार संभाल सकते हैं. खारा अगले साल अगस्त में 63 साल के होंगे. सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल भी दो साल के लिये बढ़ाये जाने को मंजूरी दे दी है.
Coffee Day
कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर्ज पर मूलधन और ब्याज के 433.91 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक गई है. यह सीईईएल की जून तिमाही में हुई 440.25 करोड़ रुपये की कर्ज चूक से कम है. कंपनी के बयान के अनुसार ब्याज और मूलधन के भुगतान में चूक के कारण लेंडर्स ने कंपनी को नोटिस भेजा है और साथ ही कानूनी विवाद भी शुरू किया है. सीडीजीएल लोकप्रिय कैफे कॉफी डे (सीसीडी) सीरीज का संचालन करती है.
Adani Wilmar
अदानी विल्मर ने घोषणा की कि उसने पैकेज्ड स्टेपल खाद्य पदार्थों में बड़े अवसरों और मजबूत निष्पादन के दम पर डबल डिजिट में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ प्रदान की है. इसमें कहा गया है कि ग्रामीण वितरण नेटवर्क को बढ़ाने पर अधिक ध्यान देने के कारण ग्रामीण बिक्री तेजी से बढ़ रही है. कंपनी ने कहा कि फूड और एफएमसीजी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें सालाना आधार पर लगभग 25 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और स्टैंडअलोन आधार पर तिमाही के लिए 18 फीसदी की अंतर्निहित मात्रा ग्रोथ हुई है.
L&T
एलएंडटी की भवन एवं फैक्टरी कारोबार से जुड़ी इकाई को कई बड़े ठेके मिले हैं. कंपनी को विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों से ये ठेके मिले हैं. एलएंडटी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इन परियोजनाओं में से एक बेंगलुरु में आवासीय टाउनशिप के निर्माण से संबंधित है. हैदराबाद में वाणिज्यिक टावर के निर्माण के लिए एक प्रसिद्ध डेवलपर से भी ठेका मिला है. कंपनी के अनुसार ये ठेके 2,500-5,000 करोड़ रुपये के हैं.
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में अपने कर्मचारियों को हुनरमंद बनाएगी. इसके तहत उसने 5 साल के भीतर अपने कुल कार्यबल के 50 फीसदी से अधिक को अत्याधुनिक वाहन तकनीकी क्षमताओं से लैस करने की योजना बनायी है. कंपनी ने कहा कि यह कुशल और भविष्य के लिये कर्मचारियों को तैयार करने की उसकी रणनीति का हिस्सा है. टाटा मोटर्स ने कर्मचारियों को हुनरमंद बनाने को लेकर पेशेवर प्रमाणन कार्यक्रम के लिये एआरएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया), बॉश, मैथवर्क्स, एसएई और टाटा टेक्नोलॉजीज जैसे अन्य संगठनों के साथ गठजोड़ किया है.
BHEL
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 के लिये इंटरिम डिविडेंड के रूप में 88 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नलिन सिंघल ने इंटरिम डिविडेंड का 88 करोड़ रुपये का चेक केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय को सौंपा है. यह डिविडेंड सरकार की कंपनी में 63.17 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में दिया गया है. कंपनी ने शेयरधारकों को 2022-23 के लिये कुल 139 करोड़ रुपये से अधिक का डिविडेंड दिया है.
NHPC
सिक्किम के तीस्ता बेसिन में सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी के दो जलविद्युत संयंत्र अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि तीस्ता-V पावर स्टेशन (510 मेगावाट) और तीस्ता-VI (500 मेगावाट) संयंत्र प्रभावित हुए हैं. एनएचपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड इनका काम संभालती है.