scorecardresearch

SBI FY23Q4 result: स्टेट बैंक का मुनाफा 83.5% बढ़कर 18343 करोड़ हुआ, 11.30 रुपये के डिविडेंड का एलान

SBI FY23Q4 result: बोर्ड ने मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 11.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया.

SBI FY23Q4 result: बोर्ड ने मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 11.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
sbireu

SBI FY23Q4 result: चौथी तिमाही में SBI ने 18,343.25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया.

SBI FY23Q4 result: भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. चौथी तिमाही में SBI ने 18,343.25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 9,993.76 करोड़ रुपये की तुलना में 83.5 फीसदी अधिक है. CNBC TV18 पोल के अनुसार, SBI को Q4FY23 में 15,053.1 करोड़ रुपये की प्रॉफिट और NII 39,406.4 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी. इसने चौथी तिमाही के दौरान 1,36,852.39 करोड़ रुपये की कुल टोटल इनकम पोस्ट किया है, जो वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में 1,08,034.68 करोड़ रुपये से 26.7 फीसदी अधिक है.

नेट NPA रेश्यो में सुधार

बोर्ड ने मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 11.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया. बैंक ने इस बात की जानकारी अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में SBI Provisions 3,794.53 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 53.2 फीसदी कम है. असेट क्वालिटी के मामले में, एसबीआई का नेट NPA 90,927 रुपये था. मार्च तिमाही में नेट NPA रेश्यो सुधर कर 0.67 फीसदी हो गया.
हालांकि, चौथी तिमाही में नेट NPA रेश्यो बढ़कर 1.23 फीसदी हो गया.

Advertisment

Dividend yielding shares: इन मिड कैप कंपनियों के शेयर ने दिए सबसे ज्यादा डिविडेंड, Oil India, Sanofi India समेत ये हैं लिस्ट में शामिल

Corporate Revenue बढ़ा

एसबीआई का नेट इंट्रेस्ट इनकम वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में 31,197 करोड़ रुपये से 29.5 फीसदी बढ़कर 40,392.50 करोड़ रुपये हो गया. दूसरी तरफ एसबीआई के ट्रेजरी ऑपरेशन्स ने 28,104.98 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पोस्ट किया, इसके कॉर्पोरेट या होलसेल बैंकिंग आपरेशन का रेवेन्यू 30,189.65 करोड़ रुपये रहा. वहीं, SBI के बीमा कारोबार ने 25,573.71 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया.

Sbi State Bank Of India