/financial-express-hindi/media/post_banners/NfOjgMga5UTlYZuxTCZj.jpg)
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने शनिवार को FY25 की आखिरी तिमाही के नतीजे जारी किए. (Image: FE File)
SBI FY25 Q4 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने शनिवार को FY25 की आखिरी तिमाही के नतीजे जारी किए. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में अपने मुनाफे में 10% की गिरावट दर्ज की है. मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 18,642.59 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 20,698.35 करोड़ रुपये था. हालांकि मुनाफा थोड़ा घटा है, लेकिन बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (Net Interest Income - NII) में 2.7% की बढ़ोतरी हुई है, जो अब बढ़कर 42,774.55 करोड़ रुपये हो गई है. लेकिन बैंक की कमाई पर दबाव भी दिखा.
घरेलू कारोबार से बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM), जो उसकी ब्याज कमाई और लागत के बीच का फर्क होता है, 32 बेसिस पॉइंट घटकर 3.15% रह गया है, जबकि पिछले साल यह 3.47% था. NIM में गिरावट के बावजूद FY25 की आखिरी तिमाही में बैंक की टोटल इनकम बढ़कर 1,43,876 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,28,412 करोड़ रुपये थी.
SBI Q4 Results: एसेट्स क्वालिटी में सुधार
इस तिमाही में बैंक को ब्याज से 1,19,666 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जबकि पिछले साल यही कमाई 1,11,043 करोड़ रुपये थी. अच्छी बात यह रही कि बैंक के एसेट्स क्वालिटी में सुधार हुआ है. यानी फंसे हुए कर्ज (NPA) कुल कर्ज के मुकाबले घटकर 1.82% रह गए, जो पहले 2.24% थे. नेट एनपीए भी घटकर 0.47% हो गया, जो पहले 0.57% था.
अगर पूरे ग्रुप यानी सभी कंपनियों को मिलाकर देखा जाए, तो तिमाही मुनाफा 8% घटकर 19,600 करोड़ रहा, जबकि आमदनी बढ़कर 1,79,562 करोड़ हो गई. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में SBI ने अकेले 70,901 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के 61,077 करोड़ से 16% ज्यादा है.
बैंक ने FY25 के लिए 15.90 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. साथ ही, अगले साल (2025-26) में 25,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी बाजार से जुटाने की मंजूरी भी दी है, जो QIP, FPO या किसी और तरीके से की जा सकती है.
.
(खबर अपडेट हो रही है...)