scorecardresearch

Stocks in News: SBI, Harsha Engineers, Coal India, RailTel जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 26 सितंबर 2022 को बाजार में फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 26 सितंबर 2022 को बाजार में फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks in News: SBI, Harsha Engineers, Coal India, RailTel जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 26 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Harsha Engineers, PI Industries, Coal India, Britannia Industries, Suzlon Energy, RailTel Corporation of India, Unichem Laboratories, Embassy Office Parks REIT, Spandana Sphoorty Financial, GG Engineering, Sterlite Technologies, Ifibeam Avenues, Laxmi Organic Industries जैसे शेयर शामिल हैं.

Short Term Investment Strategy: इन 4 शेयरों ने दिखाया ब्रेकआउट, 30 दिन में दे सकते हैं 14% तक रिटर्न

State Bank of India

Advertisment

बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Harsha Engineers International

Harsha Engineers International की आज यानी सोमवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. कंपनी ने 14-16 सितंबर के बीच 314-330 करोड़ रुपये की रेंज में शेयर बेचकर अपनी इनिशियल स्‍टेक सेल के माध्यम से 755 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

PI Industries

प्रमोटर मयंक सिंघल ने पीआई इंडस्ट्रीज की 0.6 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी. प्रमोटर मयंक सिंघल ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के जरिए कंपनी में 0.6 फीसदी हिस्सेदारी या 10 लाख शेयर बेचे हैं. ये शेयर 3,150 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए.

Coal India

राज्य के स्वामित्व वाली कोल इंडिया ने चार सरफेस गैसिफिकेशन परियोजनाओं की स्थापना के लिए तीन सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों - भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और गेल (इंडिया) के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर करेगी. सरकार का लक्ष्य अगले 8 साल में कच्चे तेल के आयात को कम करने के लिए 100 मिलियन टन कोयला गैसिफिकेशन हासिल करना है.

Britannia Industries

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने वरुण बेरी को कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है. वहीं रजनीत कोहली को तत्काल प्रभाव से कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. रजनीत कोहली आगे वरुण बेरी को रिपोर्ट करेंगे.

Suzlon

राज्य संचालित यूटिलिटी फर्म ने कहा कि उसके बोर्ड ने 240 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू के जरिए 1,200 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है.

RailTel Corporation of India

सरकार ने रेलटेल कॉर्पोरेशन के सीएमडी के रूप में संजय कुमार की नियुक्ति की. भारत सरकार ने 23 सितंबर से संजय कुमार को कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है.

Railtel Coal India Sbi Suzlon Energy Britannia Industries Stocks In Focus