/financial-express-hindi/media/post_banners/MAPpm86lsEffbxp34DTl.jpg)
बैंकिंग सेक्टर का आउटलुक आगे के लिए बेहतर नजर आ रहा है. (image: pixabay)
Banking Stocks: बैंकिंग सेक्टर का आउटलुक आगे के लिए बेहतर नजर आ रहा है. ज्यादातर एक्सपर्ट या ब्रोकरेज हाउस BFSI सेक्टर और इससे जुड़े क्वालिटी स्टॉक्स को लेकर पॉजिटिव हैं. बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर की बात करें तो दिसंबर तिमाही में इसमें ग्रोथ मजबूत रहने के संकेत मिले हैं. कंपनियों का मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा है. क्रेडिट कास्ट घटा है और एसेट क्वालिटी में सुधार हो रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में इकोनॉकि रिकवरी में ये सेक्टर विनर साबित होने वाला है. ब्रोकरोज हाउस एमके ग्लोबल ने भी बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर पर अपना नजरिया पॉजिटिव रखा है और क्वालिटी शेयरों में निवेया की सलाह दी है.
किन वजहों से बढ़ी कमाई
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कवरेज में आने वाले ज्यादातर बैंकों ने उम्मीद से बेहतर मुनाफा कमाया है. मजबूत क्रेडिट ग्रोथ, बेहतर मार्जिन (लोअर CoF, NPAs पर इंटरेस्ट रिवर्सल और बेहतर LDR) और एसेट क्वालिटी में सुधार के चलते ऐसा संभव हुआ है. वहीं बॉन्ड पर लोअर ट्रीजरी गेंस/MTM और हायर ओपेक्स (मुख्यतौर पर प्राइवेट बैंक) से बिजनेस वॉल्यूम बढ़ाने में सपोर्ट मिला है.
ग्रोथ मोमेंटम रहेगा जारी
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एसेट क्वालिटी को लेकर चिंता अब कम हुई है. वहीं एसेट क्वलिटी सुधरने और क्रेडिट ग्रोथ के चलते बेंकों के लिए वेल्युएशन बेहतर हो रहा है. जमा/मनी मार्केट दरों में बढ़ोतरी से NIMs पर कुछ दबाव बढ़ा है, लेकिन बेहतर LDR और कम इंटरेसट रिवर्सल से नियर टर्म में एनआईएम प्रोटेक्ट होने की उम्मीद है. बॉन्ड यील्ड बढ़ने से MTM प्रोविजंस के टर्म में सरकारी बैंकों को नुकसान हो सकता है, लेकिन बेहतर इन्वेस्टमेंट यील्ड, कम रिटायरमेंट लायबिलिटी और क्रेडिट ग्रोथ का सपोर्ट करने वाले बॉन्ड बाजार से निगेटिव फैक्टर्स को काफी हद तक दूर कर सकती है.
इन लार्जकैप बैंकों में निवेश की सलाह (स्टॉक और टारगेट)
SBI : 680 रुपये
AXIS Bank : 1020 रुपये
HDFC Bank : 2050 रुपये
ICICI Bank : 1025 रुपये
INDUSIND Bank : 1350 रुपये
KOTAK Bank : 2300 रुपये
Bank of Baroda : 145 रुपये
इनमें Sell की सलाह (स्टॉक और टारगेट)
YES Bank : 10 रुपये
PNB : 32 रुपये
UBI : 40 रुपये
इन पर भी ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव (स्टॉक और टारगेट)
CANARA Bank : 290 रुपये
INDIAN Bank : 220 रुपये
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)