/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/HZP8U0GDn6zWRrl7lk5N.jpg)
Banking Sector: रेपो रेट में इजाफे के बीच बैंक भी लेंडिंग रेट बढ़ा रहे हैं.
Best Banking Stocks to Buy: शेयर बाजार में भले ही उतार चढ़ाव बना हुआ है, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर का आउटलुक मजबूत हो रहा है. मई से अबतक रिजर्व बैंक ने 4 बार ब्याज दरों में इजाफा किया है. रेपो रेट में इजाफे के बीच बैंक भी लेंडिंग रेट बढ़ा रहे हैं. जबकि एफडी पर दरों में इसकी तुलना में बहुत कम बढ़ोतरी हुई है. दूसरी ओर बैंकिंग सेक्टर में लोन ग्रोथ मजबूत है. एसएमई और रिटेल सेक्टर में ग्रोथ हेल्दी है, जबकि कॉरपारेट सेक्टर में भी सुधार देखने को मिल रहा है. फिलहाल मैक्रो कंडीशन बेहतर होने के साथ सेक्टर में मजबूत ग्रोथ का अनुमान है.
बैंक कर रहे हैं लेंडिंग रेट में इजाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि में रेपो रेट में बढ़ोतरी के साथ बैंकों ने पिछले कुछ महीनों में लेंडिंग रेट में इजाफा किया है. हालांकि जमा दरों में बढ़ोतरी इस रेश्यो मेंबहुत कम रही है. हालांकि आगे डिपॉजिट रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है, जिससे फंडिंग कास्ट बढ़ेगा. पर्याप्त लिक्विडिटी को देखते हुए हाई LCR और एक हेल्दी CASA मिक्स जमा दरों में एक बढ़ोतरी का कारण बन सकता है. फिलहाल ब्रोकरेज का अनुमान है कि 2HFY23 के दौरान बैंकिंग क्षेत्र के NIM में सुधार जारी रहेगा और FY24 में मार्जिन पर नजर रहेगी.
लोन ग्रोथ में अच्छी रिकवरी
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंकिंग सिस्टम में लोन ग्रोथ में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. कॉरपोरेट सेक्टर में रिकवरी है तो रिटेल और एसएमई सेगमेंट में लोन ग्रोथ मजबूत बनी हुई है. डिपॉजिट ग्रोथ मामूली रही है, हालांकि, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और बैंकों द्वारा प्रयास तेज करने के साथ इसमें कुछ इजाफे की उम्मीद है. उम्मीद है कि लोन यील्ड में लगातार सुधार होगा क्योंकि एसेट मिक्स में इंप्रूव हुआ है. आरबीआई कर सख्त मॉनेटरी पॉलिसी जारी रहने की उम्मीद है, जिससे पोर्टफोलियो की रीप्राइसिंग होगी.
बैंकिंग स्टॉक: टॉप पिक्स
SBI: CMP- 531 रु, Target- 625 रु
ICICI Bank: CMP- 863 रु, Target- 1050 रु
Federal Bank: CMP- 119 रु, Target- 130 रु
IndusInd Bank: CMP- 1186 रु, Target- 1450 रु
HDFC Bank: CMP- 1422 रु, Target- 1800 रु
Axis Bank : CMP- 734 रु, Target- 875 रु
Bank of Baroda: CMP- 132 रु, Target- 150 रु
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)