/financial-express-hindi/media/post_banners/UYWM4xhUHx7YOU9aVdUF.jpg)
SBI Mutual Funds clocked a profit of Rs 862 crore in FY21 from a total income of Rs 1,619 crore. It is among the top fund houses in the country managing Rs 5.78 lakh crore worth of investor assets as of the September quarter (File Photo PTI)
SBI News : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI) के कस्टमर्स के लिए एक जरूरी सूचना है. अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है तो शनिवार को इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एसबीआई ने ट्वीट कर सूचना दी है कि बैंक 11 दिसंबर 2021 को रात 23:30 बजे से 4:30 बजे तक आईटी सर्विस के अपग्रेडेशन काम करेगा.लिहाजा इस अवधि के दौरान दौरान इंटरनेट बैंक, योनो ( Yono),योनो लाइट ( Yono Lite) योनो बिजनेस ( Yono Business) और UPI उपलब्ध नहीं होगा. आपको होने वाली असुविधा के लिए खेद है और आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ रहें.
शनिवार और रविवार को बैंक की छुट्टी
शनिवार और रविवार को बैंक भी बंद रहेंगे. शनिवार और रविवार को बैंकों की छुट्टी है. एसबीआई यूजर्स इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, योनो, योनो लाइट, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग को 300 मिनट तक शनिवार और रविवार दोनों दिन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एसबीआई का देश भर में 22,000 से अधिक शाखाएं और 57,889 से अधिक एटीएम नेटवर्क है.
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience. pic.twitter.com/LZsuqO2B0D
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 10, 2021
दूसरी तिमाही में बढ़ा एसबीआई का मुनाफा
हाल में एसबीआई ने अपने होम, पर्सनल लोन और कार्ड बिजनेस के लिए आक्रामक मार्केटिंग की रणनीति अपनाई है. यही वजह है कि होम लोन की दरें घटाई गई हैं. साथ ही योनो कार्ड के ग्राहकों को नई सुविधा दी जा रही है. एसबीआई ने 30 सितंबर 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 के दूसरी तिमाही के दौराना सालााना आधार पर 67 फीसदी अधिक मुनाफा कमाया है. इस दौरान यह 7,626.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यह पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में करीब 3000 करोड़ रुपये ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 4,574 करोड़ रुपये पर रहा था.