/financial-express-hindi/media/post_banners/AnMj9MPKBhxMaELBfqEQ.jpg)
Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Dabur India, Indian Bank, Dhanuka Agritech, ITC, Tata Steel, Wipro, HAL, Bharat Electronics, IOC, Lemon Tree Hotels, Texmaco Rail & Engineering, Tata Elxsi, Brigade Enterprises, Zomato जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
SBI
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बहुपक्षीय एजेंसियों से जुटाई गई दीर्घकालिक जलवायु कार्रवाई निधि से वित्तपोषित आवासीय परियोजनाओं के लिए कर्ज आवंटन में छत पर सोलर एनर्जी की स्थापना को अनिवार्य बनाने की योजना बनाई है. एसबीआई ने जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का हाउसिंग लोन स्वीकृत किया. बैंक पर विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और जर्मनी के केएफडब्ल्यू जैसी बहुपक्षीय एजेंसियों का 2.3 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा लोन बकाया है.
Dabur India
रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी डाबर अपने पाचक ब्रांड हाजमोला और मच्छर भगाने वाले ब्रांड ओडोमोस का विस्तार कर रही है. उसका इरादा इन्हें अपने ‘पावर’ ब्रांड की सूची में शामिल करने का है. डाबर के एफएमसीजी मंच में वर्तमान में नौ अलग-अलग पावर ब्रांड शामिल हैं. आठ भारत में और एक विदेशी बाजार में है. इनका कंपनी की कुल बिक्री में 70 फीसदी योगदान है.
Dhanuka Agritech
कृषि-रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक ने एक नया खर पतवार नाशक उत्पाद 'टिजोम' पेश करने की घोषणा की है. यह गन्ने की फसलों में खरपतवार को नियंत्रित करने में मदद करेगा. कंपनी ने कहा कि उसने इस उत्पाद को कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पेश किया है और जल्द ही अन्य राज्यों में भी इसे पेश किया जाएगा. टिजोम को जापान स्थित निसान केमिकल कॉरपोरेशन के सहयोग से पेश किया गया है.
ITC
विविध क्षेत्रों में कारोबार कर रहे आईटीसी समूह की इकाई योगा बार ने ‘योगा बेबी’ नाम से बच्चों के खान-पान के क्षेत्र में कदम रखा है. कंपनी ने बयान में कहा कि योगा बेबी ब्रांड के अंतर्गत कंपनी ने दलिया मिश्रण को पांच प्रकारों में पेश किया है, जिनमें बाजरा, जई और रागी जैसे साबुत अनाज भी हैं. यह दादी-नानी से मिले पारंपरिक व्यंजनों से प्रेरित है.
Tata Steel
ब्रिटेन सरकार ने टाटा स्टील के वेल्स स्थित इस्पात संयंत्र में 1.25 अरब पाउंड के निवेश संबंधी साझा योजना का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार इसमें 50 करोड़ पाउंड का अनुदान देगी. ब्रिटेन के सबसे बड़े इस्पात कारखाने में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को राहत देने और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए घोषित इस निवेश योजना को इतिहास का सबसे बड़ा सरकारी अनुदान माना जा रहा है.
Wipro
प्रौद्योगिकी सेवाओं और परामर्श प्रमुख ने जेफरसन शहर, मिसौरी में एक नया कार्यालय खोला है. कार्यालय 500 से अधिक कर्मचारियों के लिए आधार के रूप में काम करेगा और स्थानीय प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए राज्य के जॉब्स फॉर अमेरिकाज ग्रेजुएट्स (जेएजी) कार्यक्रम के साथ साझेदारी करेगा.
HAL
रक्षा अधिग्रहण परिषद ने डोर्नियर विमान के संबंधित उपकरणों और एवियोनिक्स उन्नयन के साथ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से 12 Su-30MKI विमानों की खरीद के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) को मंजूरी दे दी है.