scorecardresearch

Stocks to Buy: सिर्फ 30 दिनों में 23% रिटर्न, 5 लाख के निवेश पर हो सकता है 115000 रुपये का फायदा

Stock Market Investment: बाजार के उतार चढ़ाव में बेहतर है कि जल्दबाजी करने की बजाए फंडामेंटली मजबूत स्टॉक पर ही पैसा लगाएं. कुछ शेयर तेजी के संकेत दे रहे हैं और इनमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

Stock Market Investment: बाजार के उतार चढ़ाव में बेहतर है कि जल्दबाजी करने की बजाए फंडामेंटली मजबूत स्टॉक पर ही पैसा लगाएं. कुछ शेयर तेजी के संकेत दे रहे हैं और इनमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Short Term Investment

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये टेक्निकल चार्ट पर मजबूत हैं. (pixabay)

Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में जिस तरह से उतार चढ़ाव है, उसमें निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार की हालिया रैली में बहुत से स्‍टॉक ऐसे हैं, जो अब वैल्‍युएशन के लिहाज से महंगे दिख रहे हैं. वहीं बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 13 से 23 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों में SBI Life, EXIDE Industries, Computer Age Management Services और Capacite Infraprojects शामिल हैं.

IPO Action: कमाई का बंपर मौका, इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में रहेगा फुल एक्‍शन, 5 कंपनियां बाजार में होने जा रही हैं लिस्‍ट

SBI Life Insurance Company

Advertisment

CMP: 1414 रुपये
Buy Range: 1413-1385 रुपये
Stop loss: 1350 रुपये
Upside: 7%–13%

डेली चार्ट पर SBI Life ने 1385-1250 तक के 'कंसोलिडेशन' जोन में मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ प्रवेश किया. यह मिड टर्म में लगातार अपट्रेंड बने रहने का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक अपने 20,50, 100 और 200 डे एसएमए से ऊपर बना हुआ है जो आगे तेजी बढ़ने का संकेत है. डेली और वीकली "बैंड बोलिंजर" बाय सिग्‍नल बढ़ा हुआ मोमेंटम दिखाते हैं. शेयर जल्‍द ही 1500-1585 का लेवल दिखा सकता है.

Tata Tech: टाटा ग्रुप की ये कंपनी करा सकती है बंपर कमाई, IPO खुलने से पहले ग्रे मार्केट में 70% पर स्टॉक, सब्सक्राइब की सलाह

EXIDE INDUSTRIES

CMP: 281 रुपये
Buy Range: 281-277 रुपये
Stop loss: 267 रुपये
Upside: 9%–13%

EXIDE INDUSTRIES ने डेली चार्ट पर राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन से पावरफुल बुलिश कैंडल के साथ मजबूत ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक अपने 20,50, 100 और 200 डे एसएमए से ऊपर बना हुआ है जो आगे तेजी बढ़ने का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोमेंटम में है. शेयर जल्‍द ही 303-315 का लेवल दिखा सकता है.

CAMS

CMP: 2835 रुपये
Buy Range: 2780-2724 रुपये
Stop loss: 2600 रुपये
Upside: 11%–16%

वीकली चार्ट पर CAMS एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ "हॉरिजोंटल चैनल" पैटर्न से ऊपर 2710 के लेवल पर पहुंच गया, जो एक अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत देता है. शेयर वर्तमान में डेली और वीकली टाइमफ्रेम पर हायर टॉप्‍स एंड बॉटम फॉर्मेशन को फॉलो कर रहा है, जो तेजी बढ़ने का संकेत है. डेली और वीकली अपर बोलिंगर बैंड के ऊपर स्टॉक के बंद होने से खरीदारी का ट्रेंड बना है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोमेंटम में है. शेयर जल्‍द ही 3060-3185 का लेवल दिखा सकता है.

Capacite Infraprojects

CMP: 258 रुपये
Buy Range: 256-252 रुपये
Stop loss: 233 रुपये
Upside: 17%–23%

CAPACITE ने 250 के लेवल के आस पास मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक अपने 20,50, 100 और 200 डे एसएमए से ऊपर बना हुआ है जो आगे तेजी बढ़ने का संकेत है. शेयर हायर टॉप्‍स-बॉटम फॉर्मेशन बना रहा है जो पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोमेंटम में है. शेयर जल्‍द ही 296-313 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Stock Tips Stock Market Investment