scorecardresearch

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा फ्लैट 814 करोड़ रहा, नेट प्रीमियम इनकम में 5.1% गिरावट

SBI Life Result : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का टोटल प्रीमियम इनकम फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में 5.1 फीसदी घटकर 23,860 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में 25,116 करोड़ रुपये था.

SBI Life Result : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का टोटल प्रीमियम इनकम फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में 5.1 फीसदी घटकर 23,860 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में 25,116 करोड़ रुपये था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Insurance Sector Stocks, high growth insurance stocks, motilal oswal on insurance stocks, best insurance stocks to invest, gst reform impact on insurance sector

SBI Life Profit : एसबीआई लाइफ का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर फ्लैट रहकर 814 करोड़ रुपये रहा है.  (Pixabay)

SBI Life Insurance Q4FY25 Results : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का टोटल प्रीमियम इनकम फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में 5.1 फीसदी घटकर 23,860 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में नेट प्रीमियम इनकम 25,116 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, एसबीआई लाइफ का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर फ्लैट रहकर 814 करोड़ रुपये रहा है. 

प्रीमियम ग्रोथ डिटेल 

कंपनी का फर्स्‍ट  ईयर प्रीमियम 7.3 फीसदी बढ़कर 4,858.69 करोड़ रुपये रहा. जबकि रिन्यूवल प्रीमियम 12.9 फीसदी बढ़कर 14,680 करोड़ रुपये रहा. सिंगल प्रीमियम मॉडरेट होकर 4,462.55 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 7,709.56 करोड़ रुपये था. 

Advertisment

पूरे साल के लिए प्रीमियम इनकम

पूरे साल के आधार पर, कुल प्रीमियम इनकम 4.3 फीसदी बढ़कर 84,059.83 करोड़ रुपये हो गई. रिन्यूवल प्रीमियम में 10.9 फीसदी की बढ़ोतरी रही और यह 49,407.79 करोड़ रुपये हो गई. सिंगल प्रीमियम में 22 फीसदी की गिरावट रही. वित्त वर्ष 2025 के लिए, प्रॉफिट बिफोर टैक्स 947.59 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,105.83 करोड़ रुपये हो गया.

सॉल्वेंसी रेश्यो 1.96 गुना

31 मार्च, 2025 तक सॉल्वेंसी रेश्यो 1.96 गुना था, जो रेगुलेटरी आवश्यकताओं से मेल खाता है, जबकि एक्सपेंस मैनेजमेंट रेश्यो Q4 में 8.40 फीसदी था, जो डिजिटल और डिस्ट्रीब्यूशन क्षमताओं में बढ़े हुए निवेश को दर्शाता है.

13 महीने की अवधि में परसिस्टेंस पिछले साल की समान तिमाही के 85.76 फीसदी की तुलना में सुधरकर 86.64 फीसदी हो गई. वित्त वर्ष 2025 के लिए इसका वैल्यू आफ न्यू बिजनेस (VNB) 59,500 करोड़ रुपये रहा.

प्रमुख बातें

SBI लाइफ इंश्योरेंस ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 814 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया. 

मार्च तिमाही में ग्रॉस प्रीमियम आय 23,860 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 5% की गिरावट है.

गुरुवार को SBI लाइफ के शेयर 0.3% गिरकर 1,611.5 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.

सॉल्वेंसी रेश्यो 1.96% पर आ गया, जो पिछली तिमाही में 2.04% था.

13वें महीने का पर्सिस्टेंसी रेश्यो बढ़कर 86.64% हो गया (पिछले साल: 85.76%).

61वें महीने का पर्सिस्टेंसी रेश्यो भी बढ़ा.

Sbi Life Insurance