scorecardresearch

SBI Life Q3 results: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के मुनाफे में 56% का इजाफा, तीसरी तिमाही में 364 करोड़ रहा शुद्ध लाभ

SBI Life Q3 results: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के तीसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में 56 प्रतिशत का उछाल आया है. कंपनी ने इस तिमाही में 364 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है.

SBI Life Q3 results: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के तीसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में 56 प्रतिशत का उछाल आया है. कंपनी ने इस तिमाही में 364 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
At our valuation, SBI Life will trade at 3.2x FY23E Embedded Value.

At our valuation, SBI Life will trade at 3.2x FY23E Embedded Value.

SBI Life Q3 results: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) ने शुक्रवार को दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान किया है. कंपनी के तीसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में 56 प्रतिशत का उछाल आया है. इसके साथ ही, कंपनी ने इस तिमाही में 364 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 233 करोड़ रुपये था.

UP Elections 2022: कांग्रेस का युवा घोषणा पत्र जारी, 20 लाख नौकरी और शिक्षा का बजट बढ़ाने समेत किए गए कई बड़े वादे

Advertisment

टोटल इनकम में गिरावट

हालांकि, कंपनी के टोटल इनकम में कमी आई है. अक्टूबर-दिसंबर 2020 की अवधि में कंपनी का टोटल इनकम 26,551.90 करोड़ रुपये था, जो इस दिसंबर तिमाही में घटकर 20,458.31 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 31 दिसंबर, 2021 को 209 फीसदी था, जबकि रेगुलेटरी जरूरत 150 फीसदी थी.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस हॉस्पिटैलिटी स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव, बिग बुल ने पिछली तिमाही में बढ़ाई थी हिस्सेदारी

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) दिसंबर 2021 के अंत में बढ़कर 2,56,900 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले की अवधि में 2,09,500 करोड़ रुपये था.

Sbi