scorecardresearch

SBI करने जा रहा है मेगा ई-नीलामी; घर, दुकान या प्लॉट खरीदने का अच्छा मौका

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 30 सितंबर को मेगा ई-ऑक्शन (नीलामी) करने जा रहा है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 30 सितंबर को मेगा ई-ऑक्शन (नीलामी) करने जा रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
SBI Mega E-Auction of properties, state bank of india is holding mega e auction of plots, residential, industrial and commercial properties

ई-नीलामी की तारीख पर नीलामी वाले घंटों में बिडर्स को लॉग-इन कर बोली लगानी होगी. 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 30 सितंबर को मेगा ई-ऑक्शन (नीलामी) करने जा रहा है. इस दौरान 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टीज को नीलामी के लिए रखा जाएगा. इन प्रॉपर्टीज में ओपन प्लॉट, रेजि​डेंशियल, इंडस्ट्रियल व कमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल हैं. ये उन लोगों की गिरवीं संपत्तियां हैं, जो बैंक का कर्ज चुकाने में नाकाम रहे हैं और अब SBI उनसे बकाया वसूलने के लिए इन प्रॉपर्टीज की नीलामी करने जा रहा है.

SBI की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बैंक गिरवीं/कोर्ट के आदेश से कुर्क की गईं अचल संपत्तियों को नीलामी के लिए रखते वक्त बेहद पारदर्शिता से काम करता है. बैंक उन सभी संबंधित जानकारियों को उपलब्ध कराता है, जो प्रॉपर्टी को बिडर्स के लिए आकर्षक बनाएं ताकि वे नीलामी में भाग लें. बैंक का यह भी कहना है कि वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, उसकी माप, स्थान आदि समेत अन्य जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है.

संबंधित शाखाओं में कर सकते हैं संपर्क

Advertisment

नीलामी से संबंधित SBI शाखाओं में कान्टैक्ट के लिए निर्दिष्ट व्यक्ति मौजूद है, जिससे ई-नीलामी में प्रॉपर्टी खरीदने में रुचि रखने वाला व्यक्ति नीलामी की प्रक्रिया और संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की स्पष्टता के लिए संपर्क कर सकता है. साथ ही प्रॉपर्टी का निरीक्षण भी कर सकता है.

मेगा ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए जरूरी चीजें

  • ई-नीलामी नोटिस में उल्लिखित विशेष संपत्ति के लिए EMD (अर्नेस्ट मनी जमा).
  • KYC डाक्युमेंट्स: इसे संबंधित बैंक शाखा में जमा किया जाना है.
  • वैलिड डिजिटल सिग्नेचर: डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए बोलीदाता ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं.
  • लॉग-इन आईडी और पासवर्ड: संबंधित ब्रांच को EMD और KYC डाक्युमेंट्स जमा करने के बाद ई-नीलामीकर्ता द्वारा बोलीदाताओं की ईमेल आईडी पर लॉग-इन आईडी व पासवर्ड भेजा जाएगा.

ग्रेच्युटी को लेकर सरकार ने बदला नियम, कैसे होता है कैलकुलेशन

नीलामी नियमों के अनुसार, ई-नीलामी की तारीख पर नीलामी वाले घंटों में बिडर्स को लॉग-इन कर बोली लगानी होगी. बैंक की वेबसाइट पर कुछ लिंक्स भी मौजूद हैं. इन पर जाकर प्रॉपर्टी से संबंधित जानकारी और उनकी लोकेशंस पता की जा सकती हैं. इसके अलावा ई-नीलामी में भाग लेने और बोली लगाने से जुड़ी जानकारी भी हासिल की जा सकती है. ये लिंक्स इस तरह हैं…

Sbi State Bank Of India