/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/28/sbi-atm-yono-cash-cardless-withdrawal-file-reuters-2025-07-28-18-13-51.jpg)
SBI का जून तिमाही में ग्रॉस एनपीए 1.83% के लेवल पर है जो बीते 30 मार्च 2025 को समाप्त हुए मार्च तिमाही में 1.82% पर था. (Reuters)
SBI Q1FY26 : देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए जून तिमाही बेहतर रही है. बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 19,160 करोड़ रुपये रहा है. बैंक को पिछले साल की समान तिमाही में 17,035 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 41,072 करोड़ रुपये रहा बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. हालांकि एसबीआई का शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 803 रुपये पर (SBI Stock Price) बंद हुआ है.
नेट इंटरेस्ट इनकम 1,17,996 करोड़
भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,35,342 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,22,688 करोड़ रुपये थी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नेट इंटरेस्ट इनकम जून तिमाही में सालाना आधार पर 6 फीसदी की मामूली ग्रोथ के साथ 1,17,996 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,11,526 करोड रुपए थी.
एसेट क्वालिटी स्थिर
बैंक की ग्रॉस NPA (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) लगभग स्थिर है. एसबीआई का जून तिमाही में ग्रॉस एनपीए 1.83% के लेवल पर है जो बीते 30 मार्च 2025 को समाप्त हुए मार्च तिमाही में 1.82% पर था. वहीं, नेट NPA स्थिर होकर 0.47% पर बना रहा है.
बैंक के प्रोविजनिंग खर्च की बात करें तो वो 4,759 करोड़ रुपये रहा, जो अपेक्षा से अधिक रहा है. पिछली तिमाही से तुलना करें तो 6,441 करोड़ रुपये की तुलना में यह कम है. बैंक का परिचालन लाभ भी सालाना आधार पर 26,449 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,544 करोड़ रुपये हो गया.
NIM 2.90% पर स्थिर
SBI का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 2.90% पर स्थिर रहा, जो अनुमानित 2.90% के अनुसार है. लेकिन पिछले क्वार्टर के 3% से थोड़ा कम है. Q1FY26 में क्रेडिट कॉस्ट 0.47% दर्ज की गई है.
स्लिपेजेज रेश्यो 0.09% बढ़कर 0.75% हो गया है. ग्रॉस एडवांसेज में 11.6% में इजाफा हुआ है. यह अब 42.54 लाख करोड़ रुपये हो गया है. फ्रैश स्लिपेजेज भी बढ़कर 7,945 करोड़ रुपये हो गए हैं, जबकि नए स्लिपेजेज 4,222 करोड़ से बढ़कर 7,945 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं.