scorecardresearch

SBI Q4FY22: एसबीआई का मुनाफा 41% बढ़कर 9113.5 करोड़ हुआ, NPA घटा; 7.10 रुपये डिविडेंड घोषित

SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 15.3 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली. SBI ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 7.10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.

SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 15.3 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली. SBI ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 7.10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.

author-image
FE Online
New Update
SBI Q4FY22: एसबीआई का मुनाफा 41% बढ़कर 9113.5 करोड़ हुआ, NPA घटा; 7.10 रुपये डिविडेंड घोषित

SBI का वित्त वर्ष 2022 की चौथी यानी मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़ गया है. (reuters)

SBI Q4FY22 Results: स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) का वित्त वर्ष 2022 की चौथी यानी मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान बैंक को 9113.5 करोड़ का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 6,450.75 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 15.3 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली. बैंक की एसेट क्वालिटी में भी लगातार सुधार हो रहा है. SBI ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 7.10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.

NII में 15.3 फीसदी उछाल

SBI का नेट इंटरेस्ट इनकम मार्च तिमाही में 15.3 फीसदी बढ़कर 31,198 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 27,067 करोड़ रुपये था. बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022 के लिए निवेशकों को 7.10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. बैंक के प्रोविजंस एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में एक तिहाई रह गए हैं. प्रोविंजस मार्च तिमाही में 3,262 करोड़ के रहे, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 9,914 करोड़ के थे.

एसेट क्वालिटी में सुधार

Advertisment

मार्च तिमाही में SBI के एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है. बैंक का ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 4.5 फीसदी से घटकर 3.97 फीसदी रह गया है. जबकि नेट NPA तिमाही आधार पर 1.34 फीसदी से घटकर 1.02 फीसदी रह गया है. पूरे वित्त वर्ष 2022 में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 55.19 फीसदी बढ़कर 31,676 करोड़ रुपये रहा है.

लोन सेग्मेंट में अच्छी ग्रोथ

SBI के होमलोन सेग्मेंट में सालाना आधार पर 11.50 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. कॉरपोरेट लोन में भी 11.15 फीसदी ग्रोथ रही है. बैंक का कुल डिपॉजिट 10.06 फीसदी बढ़ा है. जबकि सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट 10.45 फीसदी बढ़ गया है. टर्म डिपॉजिट में 11.54 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. लोन के इंटरेस्ट से होने वाली इनकम 8.65 फीसदी बढ़ गई है.

SBI के शेयरों में गिरावट

नतीजों के बाद SBI के शेयरों में गिरावट है. शेयर करीब 3 फीसदी टूटकर 449 रुपये के भाव तक कमजोर हुआ. जबकि आज शेयर 477 रुपये तक पहुंचा था. गुरूवार को शेयर 463 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल शेयर में 4 फीसदी गिरावट रही है. जबकि एक साल में शेयर ने करीब 25 फीसदी रिटर्न दिया है.

State Bank Of India Sbi Bse Npa Stock Market Dividend Payment