scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे SBI, RIL, IOC, Nykaa, Adani Ports, Vedanta समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch Today

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, RIL, IOC, Nykaa, Adani Ports, Vedanta, Bank of Baroda, JSW Infra, Bank of Maharashtra, JK Tyre, InterGlobe Aviation, L&T, Airtel, PNB, Bank of India, Maruti Suzuki, Shipping Corporation, Infosys, Chambal Fertilisers, Divis Lab, Bharat Fordge, HPCL, Nykaa, Adani Energy, Emami, NHPC, Sobha जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Nykaa के तिमाही नतीजे आज

आज Nykaa अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा Divis Laboratories, Bharat Fordge, HPCL, Adani Energy Solution, Emami, NHPC, Sobha के भ्‍ळाी सितंबर तिमाही के रिजल्‍ट आज आएंगे.

Advertisment

RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की उसकी साझेदार बीपी पीएलसी ने केजी गैस की कीमत तय करने के लिए ‘ऑयल इंडेक्सेशन’ को फिर से अपनाया है. इससे कच्चे तेल की तेजी का लाभ लेने में मदद मिलेगी. ऑयल इंडेक्सेशन के तहत गैस की कीमत कच्चे तेल के दाम से जुड़ी होती है. केजी बेसिन भारत में निजी क्षेत्र द्वारा संचालित सबसे बड़ी गैस क्षेत्र है. रिलायंस और बीपी ने एक निविदा में पहली दिसंबर, 2023 से बंगाल की खाड़ी में केजी-डी6 ब्लॉक से प्रतिदिन 40 लाख मानक घन मीटर गैस के लिए खरीदारों से बोलियां मांगी हैं.

IOC

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने दिवाला कार्यवाही में लगभग 148 करोड़ रुपये में मर्केटर पेट्रोलियम का अधिग्रहण किया है. आईओसी ने बताया कि मर्केटर पेट्रोलियम लिमिटेड (एमपीएल) में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए आईओसी की समाधान योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने मंजूरी दे दी है. एमपीएल के पास गुजरात की खंभात की खाड़ी में स्थलीय तेल और गैस खोज ब्लॉक है.

SBI

सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 9.13 फीसदी बढ़कर 16,099.58 करोड़ रुपये हो गया है. कर्मचारियों के लंबित वेतन और पेंशन संशोधनों के लिए अलग से रखी गई धनराशि के कारण लाभ सीमित रह गया. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,752 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कर्ज में 12.39 फीसदी बढ़ोतरी के कारण नेट इंटरेस्‍ट इनकम 12.27 फीसदी बढ़कर 39,500 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन जमा की लागत बढ़ने के कारण नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन 0.12 फीसदी घटकर 3.43 फीसदी हो गया.

Vedanta

उद्योगपति अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,783 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. नई कर दर अपनाने से एकमुश्त भारी खर्चा आने से यह घाटा हुआ. वेदांता लिमिटेड को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,808 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वेदांता के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा ने न्‍यूज एजेंसी को बताया कि यह घाटा कंपनी द्वारा लिए गए एक-मुश्त ‘राइट-डाउन’ के कारण है और माइनिंग ग्रुप ने भविष्य में कर का बोझ कम करने के लिए ऐसा किया.

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 28 फीसदी बढ़कर 4,253 करोड़ रुपये हो गया. खराब कर्ज में गिरावट आने और ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा. बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,313 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. बैंक की कुल आय सितंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 32,033 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,080 करोड़ रुपये थी.

JSW Infra

वाणिज्यिक बंदरगाह परिचालक जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 85 फीसदी उछाल के साथ 255.87 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले साल समान तिमाही में 138.29 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान उसकी आय बढ़कर 895.48 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 696.51 करोड़ रुपये थी.

Adani Ports

अडानी ग्रुप की कंपनी ने अक्टूबर 2023 के दौरान कार्गो वॉल्यूम में 27 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की और वित्त वर्ष 2025 के दौरान कार्गो वॉल्यूम में 200 एमएमटी मील का पत्थर हासिल करने का लक्ष्य रखा है.

Sbi Adani Ports Vedanta Ril Stocks In Focus