/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/BMBK3L1lfm3xMU8aqL4L.jpg)
Banking Stock: आज जहां बाजार में जोरदार तेजी है, वहीं SBI का स्टॉक सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. (reuters)
SBI Stock Outlook: वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में गिरावट दिख रही है. आज जहां बाजार में जोरदार तेजी है, वहीं SBI का स्टॉक सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. असल में बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 14330 करोड़ रुपये हो गया है. कर्मचारियों की पेंडिंग सेलरी और पेंशन संशोधनों के लिए अलग से रखी गई धनराशि के कारण मुनाफा सीमित रह गया. तिमाही बेसिसा पर मुनाफा घटा है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस बैंक शेयर को टॉप बेट बता रहे हैं और 730 रुपये तक का टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने SBI के स्टॉक पर BUY रेठिंग दी है और 730 रुपये का टारगेट दिया है. यह करंट प्राइस 578 रुपये से 26 फीसदी यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि एसबीआई का घरेलू एलडीआर (64%) सबसे कम है और इसमें सुधार की काफी गुंजाइश है, हालांकि अब तक की प्रगति धीरे-धीरे FY25E के लिए एनआईएम में हमारे 10बीपीएस सालाना कंप्रेशन को रेखांकित कर रही है. ब्रोकरेज इस बात से सहमत है कि आरओए पीक पर हो सकता है, ब्रोकरेज ने स्टेबल बिजनेस मार्केट शेयर के साथ-साथ बिना किसी मैटेरियल एसेट क्वालिटी रिस्क के FY25/26E के लिए 16% आरओई की मजबूत विजिबिलिटी को हाईलाइट किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि आगे क्रेउिट ग्रोथ बेहतर रहने का अनुमान है. फीस में सुधार और इस कोर पीपीओपी से स्टॉक की री-रेटिंग हो सकती है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि SBI के लिए सितंबर तिमाही भी बेहतर रही है और बैंक ग्रोथ मोमेंटम का लाभ लेने के लिए मजबूत स्थिति में है. ब्रोकरेज के अनुसार बैंक ने लोअर प्रोविजंस और स्थिर रेवेन्यू ग्रोथ के कारण प्रॉफिटेबिलिटी में बढ़ोतरी के साथ एक स्टेबल तिमाही का प्रदर्शन किया है. हाई वेज प्रोविजंस के कारण ओपेक्स अधिक था, जो नवंबर 2022 से प्रभावी था, जिससे पीपीओपी ग्रोथ प्रभावित हुई. मार्जिन में 4bp QoQ की गिरावट आई है और मैनेजमेंट को आगे 3-5bp कंप्रेशन की उम्मीद है. हालांकि स्थिर मार्जिन बनाए रखने के लिए बैंक के पास क्षमता हैं. बिजनेस ग्रोथ बेहतर रही, अधिकांश बिजनेस सेग्मेंट में ग्रोथ देखी गई (कॉर्पोरेट पोर्टफोलियो को छोड़कर). एसेट क्वालिटी मजबूत बनी रही, क्योंकि नेट एनपीए रेश्यो में और सुधार हुआ और रीस्ट्रक्चर्ड बुक 0.6% पर नियंत्रण में रही. ब्रोकरेज का अनुमान है कि बैंक FY25E में RoA/RoE 1.1%/18.3% प्रदान करेगा. ब्रोकरेज हाउस ने 700 रुपये के टारगेट के साथ शेयर में निवेश की सलाह दी है जो करंट प्राइस 578 रुपये से 21 फीसदी ज्यादा है.
ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग
ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग ने स्टॉक में निवेश की सलाह देते हुए 677 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज के अनुसार बैंक, इंडस्ट्री के अनुरूप क्रेडिट ग्रोथ देख रहा है. जबकि रिटेल डिपॉजिट के कारण डिपॉजिट में ग्रोथ देखी जा रही है. हालांकि मार्जिन कम रहने की उम्मीद है, लेकिन क्रेडिट डिमांड बैंक की ग्रोथ को गति देती रहेगी. बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार जारी है और इसकी अंडरराइटिंग प्रैक्टिस मजबूत बनी हुई हैं. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY23-25E में NII, PPOP और PAT में 17.8%, 11.9% और 13.5% की CAGR ग्रोथ रह सकती है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)