scorecardresearch

SBI अब 5 लाख करोड़ मार्केट कैप क्‍लब में शामिल, रिकॉर्ड हाई पर शेयर, Buy करें या Sell?

SBI Market Cap News: इस साल SBI के शेयर में करीब 20 फीसदी तेजी आई है. वहीं बीते 1 साल में शेयर करीब 31 फीसदी मजबूत हुआ है.

SBI Market Cap News: इस साल SBI के शेयर में करीब 20 फीसदी तेजी आई है. वहीं बीते 1 साल में शेयर करीब 31 फीसदी मजबूत हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SBI अब 5 लाख करोड़ मार्केट कैप क्‍लब में शामिल, रिकॉर्ड हाई पर शेयर, Buy करें या Sell?

SBI के शेयर में तेजी है और इसका मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार चला गया.

SBI Stock Price: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. पीएसयू बैंक स्‍टॉक आज 1.5 फीसदी मजबूत होकर 566 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो शेयर के लिए 1 साल का हाई है. इसी के साथ आज बैंक का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार चला गया. 5 लाख करोड़ मार्केट कैप क्‍लब में शामिल होने वाला यह HDFC Bank और ICICI Bank के बाद तीसरा बैंक है. ब्रोकरेज हाउस बैंक शेयर को लेकर बुलिश हैं और आगे भी तेजी का अनुमान है. आने वाले दिनों में शेयर 600 का लेवल पार कर सकता है.

इस साल 20 फीसदी आई तेजी

इस साल SBI के योयर में करीब 20 फीसदी तेजी आई है. वहीं बीते 1 साल में शेयर करीब 31 फीसदी मजबूत हुआ है. 1 साल के दौरान शेयर का भाव 433 रुपये से 566 रुपये पहुंच गया. 425 रुपये शेयर के लिए 1 साल का लो है.

Advertisment

Mutual Funds: रिटेल निवेशकों को हो रहा है नुकसान पर नुकसान, लेकिन Zomato, Paytm में म्‍यूचुअल फंड लगा रहे हैं जमकर पैसा

5.04 लाख करोड़ मार्केट कैप

SBI के शेयरों में आज जो तेजी आई है, यह बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों के उस क्‍लब में पहुंच गया, जिनका मार्केट कैप 5 लाख करोड़ है. इस क्‍लब में RIL नंबर 1 और TCS नंबर 2 पर है. वहीं HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank और HUL भी SBI से ऊपर हैं. Airtel, Adani Transmission और Bajaj Finance 8वें, 9वें और 10वें नंबर पर हैं.

शेयर में अभी और आएगी तेजी

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी हालिया रिपोर्ट में SBI के शेयर में खरीदारी की राय देते हुए 625 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जून तिमाही में कम आपरेटिंग प्रॉफिट और कमजोर अदर इनकम के चलते मुनाफे पर असर पड़ा. हालांकि OPEX पर कंट्रोल के चलते PPOP में सालाना आधार पर 14 फीसदी ग्रोथ रही. बैंक का लोन ग्रोथ मजबूत रहा और एसेट क्वालिटी भी बेहतर रही है. आने वाले दिनों में एनआईआई में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि बैंक की अर्निंग ग्रोथ FY22-24 के दौरान 29 फीसदी CAGR रह सकती है. FY24E में बैंक का RoA/RoE करीब 0.9%/17% रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस एलकेपी ने भी हालिया रिपोर्ट में शेयर पर भरोसा जताते हुए BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 642 रुपये का दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

State Bank Of India Sbi Icici Bank Hdfc Bank Ril Tcs