scorecardresearch

SBI: रिकॉर्ड मुनाफे के बाद बाजार का बादशाह बना शेयर, दिग्‍गज ब्रोकरेज ने Buy रेटिंग, बढ़ाया टारगेट

Should You Buy SBI: स्‍टेट बैंक‍ ऑफ इंडिया के नतीजे बाजार और एक्‍सपर्ट को पसंद आए हैं. दिग्‍गज ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है.

Should You Buy SBI: स्‍टेट बैंक‍ ऑफ इंडिया के नतीजे बाजार और एक्‍सपर्ट को पसंद आए हैं. दिग्‍गज ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SBI: रिकॉर्ड मुनाफे के बाद बाजार का बादशाह बना शेयर, दिग्‍गज ब्रोकरेज ने Buy रेटिंग, बढ़ाया टारगेट

SBI Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद SBI के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

Buy, Sell or Hold SBI Stock: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 4 फीसदी बढ़कर 623 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 594 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं. सितंबर तिमाही में बैंक ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. इस दौरान बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 74 फीसदी बढ़कर 13265 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक‍ के नतीजे बाजार के साथ ही एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस को भी पसंद आए हैं. कई दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह दी है.

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍योरिटीज

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज SBI पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने 805 रुपये के बड़े टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 594 रुपये के लिहाज से इसमें 36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Q2FY23 की अर्निंग उम्‍मीद से बेहतर रही है. मार्जिन बेहतर है. PAT 13265 करोड़ रहा जो किसी भी तिमाही में सबसे ज्‍यादा है. NIM तिमाही आधार पर 30bps बढ़ा है, नेट एडवांस में सालाना और तिमाही आधार पर 21 फीसदी और 5 फीसदी ग्रोथ रही. बैंक की एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. ट्रीजरी 460 करोड़ रहा है. क्रेडिट ग्रोथ 18 फीसदी रही. ओवरआल आउटलुक दमदार है. ब्रोकरेज ने 673 रुपये से टारगेट बढ़ाकर 805 रुपये किया है.

Advertisment

Stocks in News: SBI, Titan, BoB, Paytm, Coal India जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 700 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि सितंबर तिमाही बैंक के लिए बेहद मजबूत रही है. प्रोविजंस में कमी आई है और मार्जिन एक्‍सपेंशन देखने को मिला है. ट्रीजरी परुॉर्मेंस में सुधार हुआ है. लोन ग्रोथ मजबूत है और यह मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है. डिपॉजिट बढ़ा है, एडवांस में भी ग्रोथ है. एसेट क्‍वालिटी बेहतर हुई है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY22-24 के दौरान अर्निंग 32% CAGR से बढ़ेगी. FY24 RoA/RoE के 1.0%/ 17.3% रहने का अुनमान है.

ग्‍लोबल ब्रोकरेज भी हैं बुलिश

ब्रोकरेज हाउस मॉगर्न स्‍टैनले ने शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है और 715 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि सितंबर तिमाही में बैंक का प्रदर्शन हर मोर्चे पर बेहतर रहा. आने वाले दिनों में मार्जिन और बेहतर रहने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने भी शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 690 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि NIM पियर्स की तुलना में सिमिलर लेवल पर है. FY23 से FY25 के बीच बैंक का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 15 फीसदी रह सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Sbi Banking Stocks Banking Sector State Bank Of India