/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/8vaBSuuLOoTRMv2tTImI.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Tata Steel, Bank of Baroda, Hero Motocorp, Maruti Suzuki, Tata Motors, Adani Enterprises, Adani Wilmar, Tata Consumers, Ashok Leyland, Sun Pharma, Britannia, NMDC, REC, TVS Motors, Ambuja cement, Birla Soft, M&M, Bajaj Auto, HDFC Bank, LIC Housing, Adani Power, JK Lakshmi Cement, Gujarat Gas, Karnataka Bank, Suzlon Energy जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Tata Motors, Adani Enterprises के नतीजे आज
आज यानी 2 नवंबर 2023 को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Tata Motors और Adani Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं. इनके अलावा Adani Power, Dabur India, JK Lakshmi Cement, Gujarat Gas, IRFC, IEX, Karnataka Bank, Suzlon Energy भी अपने तिमाही नतीजे आज जारी करने वाले हैं.
SBI
देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने पहले बेसल III-अनुपालक टियर 2 बांड के माध्यम से 7.81 फीसदी की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बांड 15 साल की अवधि के लिए जारी किए जाते हैं, जिसमें 10 साल के बाद पहला कॉल विकल्प होता है.
Tata Steel
टाटा स्टील को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,511.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,297.06 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आमदनी सितंबर, 2023 तिमाही में घटकर 55,910.16 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 60,206.78 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी का कुल व्यय समीक्षाधीन तिमाही में 55,853.35 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल सितंबर तिमाही में 57,684.09 करोड़ रुपये रहा था.
Bank of Baroda
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) के डिजिटल लोन कारोबार के प्रमुख अखिल हांडा ने इस्तीफा दे दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में बैंक ऑफ बड़ौदा के अपने मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर नए ग्राहक जोड़ने की रोक लगाई थी. बैंक ने डिजिटल चैनल एवं परिचालन और डिजिटल लोन कारोबार के प्रमुख के रूप में कडगटूर शीतल वेंकटेशमुर्त को नियुक्त करने की घोषणा की है.
Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 1,99,217 इकाई पर पहुंच गई. यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 1,67,520 वाहन बेचे थे.घरेलू बाजार में बिक्री 1,77,266 इकाई रही, जो कंपनी का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,47,072 इकाई रही थी.
Adani Wilmar
खाद्य तेल प्रमुख कंपनी अडानी विल्मर को चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में 130.73 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. आय से अधिक खर्च होने से उसको यह घाटा हुआ. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 48.76 करोड़ रुपये रहा था. अडानी विल्मर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जुलाई-सितंबर अवधि में उसकी कुल आय भी घटकर 12,331.20 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14,209.20 करोड़ रुपये थी.