/financial-express-hindi/media/post_banners/ew2esimzOvlXvzNS9sms.jpg)
होली से पहले एसबीआई अपने ग्राहकों को शॉपिंग ऑफर लेकर आया है.
SBI Super Saving Days Offer: होली से पहले SBI अपने ग्राहकों को शॉपिंग ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर खरीदारी पर एक्स्ट्रा छूट मिलेगा. इसके अलावा अगर आपको घूमने का शौक है तो न सिर्फ ट्रांसपोर्ट के किराए में छूट मिलेगा बल्कि वहां पहुंचने पर आप जिस होटल में रुकेंगे, उसके पेमेंट को लेकर 50 फीसदी की बड़ी छूट पा सकेंगे. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एसबीआई का Super Saving Days ऑफर 4 से 7 मार्च के बीच उपलब्ध रहेगा और इसके लिए ग्राहकों को योनो ऐप के जरिए पेमेंट करना होगा. ऐसा नहीं है कि सिर्फ घूमने-फिरने या शॉपिंग को लेकर ही एसबीआई के Yono App के जरिए छूट मिलगा बल्कि वेदांतु के पेमेंट के लिए भी अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. नीचे सभी ऑफर दिए जा रहे हैं जो एसबीआई योनो ऐप के जरिए पेमेंट पर आप पा सकते हैं.
SBI Yono App पर मिल रहे ये ऑफर
- अमेजन- योनो ऐप के जरिए अमेजन पर अगर आप शॉपिंग कर रहे हैं तो उसका पेमेंट योनो के जरिए करें. इससे आपको अतिरिक्त 7.5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. कैशबैक के लिए कोई लिमिट निर्धारित नहीं है यानी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.
- ईजमायट्रिपडॉटकॉम- ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip.com के जरिए फ्लाइट टिकट्स, होटल्स, बस टिकट्स और हॉलिडे पैकेज बुक कराने पर 850 रुपये तक की छूट मिलेगी.
- अपोलो247- ऑनलाइन डॉक्टर और फॉर्मेसी ऐप के जरिए डॉक्टर्स को दिखाने या दवाइयां खरीदने के लिए योनो के जरिए भुगतान करने पर 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
- रेमंड- कपड़ों की शॉपिंग के लिए अगर आपने रेमंड के कपड़े पसंद किए हैं तो इसके लिए योनो के जरिए पेमेंट करने पर 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
- वेदांतु- कोरोना के चलते अधिकतर लोगों ने ऑनलाइन क्लासेज को प्रमुखता देना शुरू कर दिया है. ऐसे में अगर वेदांतु के जरिए कुछ सीख रहे हैं तो उसका पेमेंट अगर योनो से कर रहे हैं को 50 फीसदी के साथ 25 फीसदी का अतिरिक्त ऑफर मिलेगा.
- ओयो- घूमने का शौक है तो वहां ओयो होटल्स की बुकिंग के लिए योनो ऐप से पेमेंट करने पर 50 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा.