/financial-express-hindi/media/media_files/YksTa15FfLbXtcWFv4FB.jpg)
Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. (Pixabay)
Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई के आस पास ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स 71500 के आस पास है तो निफ्टी 21400 के आस पास ट्रेड कर रहा है. बाजार हाई वैल्युएशन पर है और यहां से कुछ गिरावट संभव है. ऐसे में निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में पैसे लगाएं. बाजार की हालिया रैली में बहुत से स्टॉक ऐसे हैं, जो अब वैल्युएशन के लिहाज से महंगे दिख रहे हैं. वहीं बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट (Stocks to Buy) दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये 3 से 4 हफ्तों में 10 से 14 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों में SBI, Tata Steel, NOCIL और Asian Paints शामिल हैं.
State Bank of India
CMP: 648 रुपये
Buy Range: 645-633 रुपये
Stop loss: 618 रुपये
Upside: 6%–10%
SBI ने 623 के लेवल के आस पास से मजबूत मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर ने कप एंड हैंडल पैटर्न का भी सफलता पूर्वक ब्रेकआउट किया है, जो अपट्रेंड का संकेत दे रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो पॉजिटिव संकेत है. शेयर अगले 3 से 4 हफ्ते में 680-700 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Tata Steel
CMP: 136 रुपये
Buy Range: 135-132 रुपये
Stop loss: 129 रुपये
Upside: 7% –12%
वीकली चार्ट पर Tata Steel ने 133 के लेवल पर बुलिश कैंडल पर डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपवार्ड स्लोपिंग चैनल फॉर्मेशन के तहत ट्रेंड कर रहा है और हाल ही में इसने (tata-steel) लोअर बैंड पर सपोर्ट हासिल किया है. और अब अपर प्राइस बैंड की ओर बढ़ रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो पॉजिटिव संकेत है. शेयर अगले 3 से 4 हफ्ते में 143-150 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
NOCIL
CMP: 266 रुपये
Buy Range: 265-261 रुपये
Stop loss: 250 रुपये
Upside: 10% –14%
NOCIL ने 262 के लेवल के आस पास से सिमेट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपर वीकली बॉलिंगर बैंड के पार सफलता पूर्वक बंद हुआ है जो खरीदारी के संकेत दे रहा है. शेयर डेली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है जो मिड टर्म में पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो पॉजिटिव संकेत है. शेयर अगले 3 से 4 हफ्ते में 289-299 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Asian Paints
CMP: 3313 रुपये
Buy Range:3313-3247 रुपये
Stop loss:3165 रुपये
Upside: 7%–9%
डेली चार्ट पर Asian Paints ने 3297 के लेवल के आस पास बुलिश कैंडल के साथ इन्वर्टेड हेड एंड सोल्जर पैटर्न के नेकलाइन के ऊपर ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज के पार बना हुआ है जो पॉजिटिव संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो पॉजिटिव संकेत है. शेयर अगले 3 से 4 हफ्ते में 3500-3585 रुपये का लेवल दिखा सकता है.