/financial-express-hindi/media/media_files/gDWyqRPDjbfu4o7sObsH.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर (stocks-in-news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (stocks-to-watch) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Ultratech Cement, NBCC, Biocon, IRCTC, Uno Minda, M&M, RBL Bank, RIL, Vedanta, Jindal Saw, Sandhar Technologies, Gokul Agro Resources जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
SBI
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि वह देश में सौर परियोजना को बढ़ावा देने के लिए जर्मन विकास बैंक केएफडब्ल्यू के साथ 7 करोड़ यूरो (लगभग 630 करोड़ रुपये) के एलओसी करार पर हस्ताक्षर करेगा. एसबीआई ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समझौते पर 14 दिसंबर को बैंक की अहमदाबाद स्थित आईएफएससी गिफ्ट सिटी शाखा में हस्ताक्षर किए जाएंगे. एलओसी का उद्देश्य भारत में सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) परियोजनाओं का समर्थन करना है.
Ultratech Cement
सबसे बड़ी सीमेंट व रेडी-मिक्स कंक्रीट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट 2030 तक अपने कुल ऊर्जा मिश्रण में हरित ऊर्जा की हिस्सेदारी को 85 फीसदी तक बढ़ाने की योजना बना रही है. बिड़ला ग्रुप की कंपनी हरित उद्देश्यों के अंतरिम लक्ष्य के तहत वित्त वर्ष 2025-26 तक अपनी कुल हरित ऊर्जा हिस्सेदारी को मौजूदा 22 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी करने की योजना बना रही है.
NBCC
सरकारी स्वामित्व वाली एनबीसीसी को कृषि क्षेत्र से संबंधित 1,469 गोदामों और अन्य कृषि-बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण के लिए 1,500 करोड़ रुपये का परियोजना प्रबंधन परामर्श अनुबंध मिला है. एनबीसीसी ने कहा कि उसे विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) और प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पीएसीएस) से कार्य आदेश मिला है.
Biocon
बायोफार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन ने कहा कि उसकी सहयोगी फर्म बिकारा थेरेप्यूटिक्स इंक ने अपनी 165 मिलियन डॉलर की सीरीज सी फाइनेंसिंग पूरी कर ली है. इस पूंजी निवेश और बिकारा द्वारा शेयरों के आवंटन के बाद, बिकारा में बायोकॉन की हिस्सेदारी 20 फीसदी से कम हो जाएगी और परिणामस्वरूप, बिकारा बायोकॉन की सहयोगी कंपनी नहीं रहेगी.
IRCTC
भारतीय रेलवे की आतिथ्य और पर्यटन सहायक कंपनी देश भर में अपने ब्रांड और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए रेलवे से परे व्यवसाय के क्षेत्रों में भी विस्तार करने की राह पर है.
Uno Minda
यूनो मिंडा ने अहमदाबाद, गुजरात में सहायक यूनो मिंडा टैची-एस सीटिंग (UMTS) के तहत अपना नया ऑटोमोटिव सीटिंग सिस्टम प्लांट चालू किया है. यह संयंत्र यात्री कारों के लिए ऑटोमोटिव सीटों के लिए यांत्रिक भागों का निर्माण करेगा.
M&M
घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि वह बाहरी निवेशकों के साथ मिलकर क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड (सीएलपीएल) में 875 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. सीएलपीएल के पास जावा, येज्दी और बीएसए जैसे ब्रांड का स्वामित्व है. इसने गुजरे दौर के लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड जावा को 2018 में और येज्दी को पिछले साल भारतीय बाजार में दोबारा पेश किया था.