/financial-express-hindi/media/post_banners/x9Ua5cpYxfHMFxmWrkO9.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 15 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट SBI, Wipro, Tata Motors, IRCTC, Dilip Buildcon, Torrent Pharmaceuticals, Kamat Hotels, Dunseri Tea & Industries, JB Chemicals and Pharma, Poonawalla Fincorp, AstraZeneca Pharma India, VRL Logistics, PVR, INOX जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. वहीं किसी ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी है.
State Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त टियर 1 (AT1) पूंजी जुटाएगा. एसबीआई बोर्ड ने INR और/या किसी अन्य कन्वर्टिबल करेंसी में बेसल III कॉमप्लियांट डेट इंस्ट्रूमेंट जारी करके पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है. FY24 तक जो राशि जुटाई जा सकती है वह 10,000 करोड़ रुपये तक है. यह भारत सरकार की सहमति के अधीन है.
Wipro
विप्रो ने मध्य पूर्व में नई वित्तीय सेवा सलाहकार कंपनी, Capco के शुरूआत की घोषणा की है. Capco मध्य पूर्व में वित्तीय सेवा फर्मों को उनके ट्रांसफॉर्मेशन, डिजिटलीकरण और बिजनेस कंसोलिडेशन को सक्षम करने के लिए स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग क्षमताओं की पेशकश करेगा.
Tata Motors
Tata Motors ने कहा कि उसने एवरेस्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड के साथ XPRES-T EVs की 5,000 इकाइयों की आपूर्ति के लिए एक समझौता किया है. सौदे के हिस्से के रूप में, कंपनी ने मुंबई स्थित एवरेस्ट फ्लीट को 100 यूनिट सौंपी है.
IRCTC
सरकार 2,700 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए 680 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए IRCTC में 5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी. ओएफएस में 2 करोड़ शेयर या 2.5 फीसदी हिस्सेदारी का बेस इश्यू साइज शामिल है, जिसमें 2.5 फीसदी से अधिक ओवर सब्सक्रिप्शन रखने का विकल्प है. जिससे कुल इश्यू साइज 4 करोड़ शेयर या 5 फीसदी हो जाता है.
Dilip Buildcon
दिलीप बिल्डकॉन ने सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज 1 (पैकेज सीएस 5) के लिए गुजरात मेट्रो रेल के साथ अपने आरबीएल-डीबीएल जेवी के माध्यम से 1,061 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है।.परियोजना की लंबाई 10.6 किमी है और इसे पूरा होने में 26 महीने लगेंगे.
Torrent Pharmaceuticals
टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने भारत में Cospiaq (Empagliflozin), Cospiaq MetTM (Empagliflozin+ Metformin) और Xilingio (Empagliflozin+ Linagliptin) के सह-बाजार के लिए Boehringer Ingelheim India के साथ को-मार्केटिंग पार्टनरशिप की है.