scorecardresearch

भारतीय कमोडिटी डेरिवेटिव्स में विदेशी निवेशक कर सकेंगे कारोबार, SEBI ने दी इजाजत

सेबी के नए कदम से बाजार का दायरा और लिक्विडिटी बढ़ेगी.

सेबी के नए कदम से बाजार का दायरा और लिक्विडिटी बढ़ेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SEBI approves FPIs trading in exchange-traded commodity derivatives Foreign Portfolio Investors

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को एक्सचेंज पर कमोडिटी डेरिवेटिव में कारोबार को मंजूरी दे दी है. (Image- Pixabay)


पूंजी बाजार नियामक सेबी ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को एक्सचेंज पर कमोडिटी डेरिवेटिव में कारोबार को मंजूरी दे दी है. सेबी ने यह मंजूरी बुधवार को दी है. इससे पहले के कारोबारी नियम को बंद कर दिया है यानी कि मौजूदा एलिजिबल फॉरेन एंटिटी (EEE) रूट बंद हो गया है जिसके तहत भारतीय फिजिकल कमोडिटीज के लिए वास्तविक निवेश की जरूरत होती थी. सेबी के इस कदम से बाजार का दायरा और लिक्विडिटी बढ़ेगी. यह फैसला सेबी के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया. सेबी पहले ही श्रेणी तीन के अंतर्गत आने वाले वैकल्पिक इंवेस्टमेंट फंड्स (एआईएफ), पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज और म्यूचुअल फंड जैसे इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स इस प्रकार के डेरिवेटिव्स में कारोबार की मंजूरी दे चुकी है.

SEBI New Rule: विदेशी शेयरों में पैसे लगा सकेंगे म्यूचुअल फंड, सेबी ने दी मंजूरी

इन सेग्मेंट में कारोबार की मिलेगी मंजूरी

Advertisment

एफपीआई को सभी गैर-कृषि कमोडिटी डेरिवेटिव्स में कारोबार की मंजूरी रहेगी. इसके अलावा सेबी के आदेश के मुताबिक कुछ गैर-कृषि बेंचमार्क इंडेक्स में भी निवेश को मंजूरी रहेगी. सेबी के नए आदेश के बाद अगर कोई विदेशी निवेशक भारतीय एक्सचेंज-ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स में हिस्सा लेना चाहता है तो उसके लिए वास्तविक निवेश की जरूरत नहीं रहेगी. हालांकि शुरुआत में वास्तविक निवेश को ही मंजूरी दी जाएगी यानी पूरे पैसों के साथ एफपीआई कारोबार कर सकेंगे.

ONGC-Oil India सीधे निजी कंपनियों को बेच सकेंगी तेल, रेवेन्यू बढ़ाने में मिलेगी मदद

वर्किंग ग्रुप का किया गया गठन

एफपीआई को कुछ रिस्क मैनेजमेंट मानकों के साथ इंडियन एक्सचेंज ट्रेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स (ETCD) में कारोबार की मंजूरी दी गई है. एफपीआई को कारोबार के लिए रिस्क मैनेजमेंट के मानकों के रिव्यू और इसमें अतिरिक्त मानकों को जोड़ने के लिए एक कार्यकारिणी समूह का गठन किया गया है. इस समूह में सेबी और मार्केट पार्टिसिपेंट्स के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

(Input: ANI)

Sebi Commodities Mutual Fund