/financial-express-hindi/media/post_banners/Y8bj7ANBLe7ef889BjJb.jpg)
SEBI Action against IIFL : सेबी ने आईआईएफएल सिक्योरिटीज के खिलाफ कार्रवाई की है. (File Photo : Reuters)
SEBI Action against IIFL Securities: भारत के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने आईआईएफल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) की स्टॉकब्रोकिंग यूनिट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का एलान किया है. सेबी ने दो साल के लिए कंपनी द्वारा किसी भी नए ग्राहक को जोड़े जाने पर पाबंदी लगा दी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आईआईएफल सिक्योरिटीज के खिलाफ यह कार्रवाई ग्राहकों के फंड्स का गलत इस्तेमाल किए जाने के आरोप में लगाई है. कंपनी द्वारा इस तरह की गड़बड़ी किए जाने के आरोप 2013-14 के दौरान सामने आए थे.
अप्रैल 2011 से जनवरी 2017 के दौरान हुई जांच
सेबी ने अप्रैल 2011 से जनवरी 2017 के दौरान IIFL सिक्योरिटीज के ऑपरेशंस और बही-खातों की जांच की थी. इस जांच के दौरान कथित रूप से नियमों के उल्लंघन के कई मामले सामने आए थे. नियमों की अनदेशी के इन मामलों में ग्राहकों के फंड्स को कंपनी के फंड्स के साथ मिलाने और एक ग्राहक के खाते में उपलब्ध क्रेडिट बैलेंस का इस्तेमाल किसी दूसरे ग्राहक के लिए करने जैसी कई गड़बड़ियां शामिल हैं. सेबी ने इसी मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को बड़ा कदम उठाया और IIFL सिक्योरिटीज पर दो साल के लिए नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी.
आदेश के खिलाफ अपील करेगी कंपनी
सेबी ने इस बारे में जारी अपने आदेश में कहा है कि IIFL सिक्योरिटीज ने पूरा मामला सामने आने के बाद गलतियों को सुधारने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन नियमों के उल्लंघन की गंभीरता को देखते हुए रेगुलेटरी एक्शन लेना जरूरी था. IIFL सिक्योरिटीज के एक अधिकारी ने सेबी के आदेश के बाद रॉयटर्स से कहा है कि वो रेगुलेटर के ऑर्डर के खिलाफ अपील करेगी. हालांकि कंपनी के अधिकारी ने एजेंसी को अपना नाम इसलिए नहीं बताया, क्योंकि उसे मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं है.