scorecardresearch

IPO Regulation : सेबी चेयरमैन ने कहा IPO के जरिये मौजूदा निवेशकों को निकलने का रास्ता दे रही हैं टेक कंपनियां, नए नियम बनेंगे

2021 में नए आईपीओ लॉन्चिंग के मामले में भारतीय स्टॉक एक्सचेंज सातवें नंबर पर रहा है.

2021 में नए आईपीओ लॉन्चिंग के मामले में भारतीय स्टॉक एक्सचेंज सातवें नंबर पर रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
IPO Regulation : सेबी चेयरमैन ने कहा IPO के जरिये मौजूदा निवेशकों को निकलने का रास्ता दे रही हैं टेक कंपनियां, नए नियम बनेंगे

सेबी चीफ अजय त्यागी

सेबी चेयरमैन अजय त्यागी ने हाल में लिस्ट हुई इंटरनेट कंपनियों की ओर से आईपीओ का इस्तेमाल करके मौजूदा निवेशकों को निकलने का रास्ता देने की प्रवृति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि सेबी जल्द ही न्यू-एज कंपनियों की लिस्टिंग के लिए नया नियम लाएगा.

'टेक कंपनियां सेबी के लिए रेगुलेटरी चुनौतियां पैदा कर रही हैं'

त्यागी ने कहा, " हाल में न्यू-एज टेक कंपनियों में एक नया ट्रेंड दिखा है. ग्रोथ कंपनी कही जाने वाली ये कंपनियां लगातार आईपीओ लेकर आ रही हैं. ये कंपनियां दोनों काम कर रही हैं . एक तो ये कंपनियां पूंजी के लिए कैपिटल मार्केट में उतर रही हैं ताकि अपनी ग्रोथ को मजबूत कर सकें लेकिन वे मौजूदा निवेशकों को कंपनी से निकलने का रास्ता भी दे रही हैं. ये गैर पारंपरिक कंपनियां सेबी के अतिरिक्त रेगुलेटरी चुनौतियां पैदा कर रही हैं.

Advertisment

Stock Tips : Nykaa के शेयरों में 27 फीसदी तक हो सकती है रैली लेकिन इन जोखिमों का भी रखना होगा ध्यान

पिछले साल की तुलना में सात गुना बढ़े रिटेल निवेशक

त्यागी ने कहा कि पिछले साल नवंबर की तुलना में इस साल ( 2021) नवंबर में मार्केट में रिटेल निवेशकों की भागीदारी सात गुना बढ़ कर 5.43 करोड़ तक पहुंच गई है. 2021 में नए आईपीओ लॉन्चिंग के मामले में भारतीय स्टॉक एक्सचेंज सातवें नंबर पर रहा है. इस साल बाजार ने कई टेक्नोलॉजी कंपनियों को अपना आईपीओ लॉन्च करते देखा . इनमें पेटीएम ( Paytm), जोमैटो (Zomato), नायका ( Nykaa) और पॉलिसीबाजार ( Policybazaar ) जैसी कंपनियां शामिल हैं. ओयो और स्नैपडील भी आईपीओ के लिए फाइलिंग में लगी हैं. जोमैटो की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग पूरी दुनिया का ध्यान भारतीय आईपीओ मार्केट की ओर खींचा है.

त्यागी ने मर्चेंट बैंकरों से कहा है कि पब्लिक इश्यू में सही मूल्य निर्धारण पर ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने मर्चेंट बैंकर कम्युनिटी को नियमों का पालन शब्दों के साथ भावना के लेवल पर भी करने की सलाह दी.

Zomato Paytm Sebi Ipo