scorecardresearch

Sebi ने कमोडिटी मार्केट की ट्रेडिंग अवधि बढ़ाई

SEBI के नोटिस के अनुसार, ट्रेडिंग अवधि में विस्तार एक्सचेंज और उसके क्लियरिंग कॉरपोरेशन के अधीन होगा. नया सर्कुलर 30 दिन बाद लागू होगा.

SEBI के नोटिस के अनुसार, ट्रेडिंग अवधि में विस्तार एक्सचेंज और उसके क्लियरिंग कॉरपोरेशन के अधीन होगा. नया सर्कुलर 30 दिन बाद लागू होगा.

author-image
IANS
New Update
sebi, commodity, commodity market, agriculture market, business news in hindi, financial express hindi

SEBI के नोटिस के अनुसार, ट्रेडिंग अवधि में विस्तार एक्सचेंज और उसके क्लियरिंग कॉरपोरेशन के अधीन होगा. नया सर्कुलर 30 दिन बाद लागू होगा. (Reuters)

sebi, commodity, commodity market, agriculture market, business news in hindi, financial express hindi SEBI के नोटिस के अनुसार, ट्रेडिंग अवधि में विस्तार एक्सचेंज और उसके क्लियरिंग कॉरपोरेशन के अधीन होगा. नया सर्कुलर 30 दिन बाद लागू होगा. (Reuters)

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कमोडिटी डेरीवेटिव्स में ट्रेडिंग शुरू होने का समय सुबह 10 बजे की जगह सुबह नौ बजे कर दिया है. वहीं, एग्री कमोडिटी में ट्रेडिंग बंद होने का समय शाम साढ़े पांच बजे से बढ़ाकर रात नौ बजे कर दिया है. यह नियम अब भारत के सभी वायदा बाजार में कमोडिटी डेरीवेटिव्स की ट्रेडिंग में लागू होगा.

Advertisment

इस संबंध में सेबी ने सभी एक्सचेंज को नोटिस जारी किया है. अब तक सोयाबीन, पाम तेल और कॉटन जैसे कुछ ही एग्री कमोडिटी में रात नौ बजे तक ट्रेडिंग हो रही थी. लेकिन बाजार विनियामक का नया सर्कुलर लागू होने पर अन्य सभी एग्री कमोडिटी में भी रात नौ बजे तक ट्रेडिंग होगी.

SEBI द्वारा शुक्रवार को जारी सर्कुलर के मुताबिक, कमोडिटी कारोबार के हितधारकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए समय में परिवर्तन किया गया है. कमोडिटी डेरीवेटिव्स एडवायजरी कमिटी की सिफारिश के अनुसार सेबी ने मान्यता प्राप्त एक्सचेंजों में ट्रेडिंग का समय बढ़ाने का फैसला लिया है.

SEBI के नोटिस के अनुसार, ट्रेडिंग अवधि में विस्तार एक्सचेंज और उसके क्लियरिंग कॉरपोरेशन के अधीन होगा. नया सर्कुलर 30 दिन बाद लागू होगा.