scorecardresearch

SEBI सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर बढ़ाएगा निगरानी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा इस्तेमाल

SEBI ने सोमवार को जारी पब्लिक नोटिस में वेब इंटेलिजेंस को लागू और शुरू करने और उसके रखरखवाव के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) आमंत्रित किये है.

SEBI ने सोमवार को जारी पब्लिक नोटिस में वेब इंटेलिजेंस को लागू और शुरू करने और उसके रखरखवाव के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) आमंत्रित किये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Sebi looks to boost surveillance of social media

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर निगरानी बढ़ाने की योजना बना रहा है.

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर निगरानी बढ़ाने की योजना बना रहा है. यह काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर ‘वेब इंटेलिजेंस’ के जरिये किया जाएगा. सेबी इंडिविजुअल, ग्रुप्स और अन्य प्लेटफॉर्म द्वारा अलग-अलग सिक्योरिटी कानूनों के उल्लंघन की जांच के लिए वेब इंटेलिजेंस टूल के माध्यम से सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों की निगरानी को बढ़ावा देना चाहता है. सेबी ने सोमवार को जारी पब्लिक नोटिस में वेब इंटेलिजेंस को लागू और शुरू करने और उसके रखरखवाव के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) आमंत्रित किये है.

Hero MotoCorp: Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, TVS iQube और Ola S1 से होगा मुकाबला

क्या है सेबी का प्लान

Advertisment

मार्केट रेगुलेटर ने कहा पिछले कुछ सालों में इंटरनेट का उपयोग तेजी से बढ़ा है. इसके कारण इंटरनेट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध अव्यवस्थित या बिखरे डेटा में भारी इजाफा हुआ है. अव्यवस्थित डेटा में वीडियो और ऑडियो फाइल, सोशल मीडिया पोस्ट आते हैं. सेबी ने कहा कि इस अव्यवस्थित डेटा में अलग-अलग संस्थाओं, व्यक्तियों, समूहों और विभिन्न प्रतिभूति कानूनों के उल्लंघन से संबंधित विषयों के बारे में गहन जांच से जुड़ी जानकारी प्रदान करने की क्षमता है.

Max Life इंश्योरेंस ने रोहित-रितिका को बनाया ब्रांड एंबेसडर, कंपनी ने की दो साल की पार्टनरशिप

सूचना के अनुसार, ‘‘सेबी ऐसे वेब इंटेलिजेंस ‘टूल’ की तलाश में है जो अलग-अलग संस्थाओं, व्यक्तियों, समूहों और विषयों के बारे में गहन खुफिया जानकारी प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध अव्यवस्थित डेटा को निकालने और विश्लेषण करने के लिए एआई आधारित समाधान प्रदान करता है.’’ इस नए टूल से समय की बचत, विश्लेषण प्रक्रिया को आसान बनाने और समग्र जांच प्रक्रिया की दक्षता में सुधार की उम्मीद है.

(इनपुट-पीटीआई)

Sebi Artificial Intelligence