/financial-express-hindi/media/post_banners/F80Z6FnwsnrIQsm4JzvD.jpg)
आज के समय में मोबाइल फोन के जरिए शेयरों की खरीद-बिक्री का चलन तेजी से बढ़ा है तो इसे देखते हुए बाजार नियामक सेबी ने पिछले महीने एक मोबाइल ऐप 'सारथी' लॉन्च किया था.
Saa₹thi: शेयर बाजार में पहली बार पैसे लगाने जा रहे हैं तो कुछ बुनियादी चीजों की जानकारी होनी बहुत जरूरी है. आज के समय में मोबाइल फोन के जरिए शेयरों की खरीद-बिक्री का चलन तेजी से बढ़ा है तो इसे देखते हुए बाजार नियामक सेबी ने पिछले महीने एक मोबाइल ऐप 'सारथी' लॉन्च किया था. यह ऐप निवेशकों को सिक्योरिटी मार्केट की एबीसीडी के बारे में जानकारी मुहैया कराता है. इस ऐप को लॉन्च करते हुए सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने इसे सिक्योरिटीज मार्केट की जानकारी मुहैया कराकर निवेशकों को सशक्त करने की दिशा में अहम कदम बताया था.
Saa₹thi ऐप पर ये जानकारियां उपलब्ध
सेबी के इस मोबाइल ऐप पर सिक्योरिटीज मार्केट की बुनियादी बातें, केवाईसी प्रोसेस, ट्रेडिंग व सेटलमेंट, म्यूचुअल फंड्स, हालिया मार्केट डेवलपमेंट्स, निवेशकों के शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध है. यह ऐप इसलिए लाया गया क्योंकि बड़ी संख्या में लोग मोबाइल फोन के जरिए ट्रेडिंग कर रहे हैं तो उन्हें जरूरी जानकारियां आसानी से उपलब्ध कराने के लिए यह पहल शुरू की गई. ऐप पर जो कंटेट है, उसे लगातार अपडेट भी किया जाएगा.
हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध
सेबी ने यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया है. इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराने के लिए काम जारी है. इसे एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस यूजर्स ऐप स्टोर के जरिए अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. सेबी के चेयरैमन को उम्मीद है कि आने वाले समय में यह ऐप निवेशकों खासतौर से युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय होगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us