scorecardresearch

Sell Rating: इन 4 शेयरों को पोर्टफोलियो से हटाने का आ गया समय, देरी की तो हो सकता है नुकसान

Stock Market Investment: निवेशकों में बॉइंग का ट्रेंड है. हालांकि एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस मौजूदा समय में वैल्‍यू पिक खोजने की सलाह दे रहे हैं.

Stock Market Investment: निवेशकों में बॉइंग का ट्रेंड है. हालांकि एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस मौजूदा समय में वैल्‍यू पिक खोजने की सलाह दे रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Investment

Stocks Alert: अभी जहां कुछ स्‍टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल करने का मौका है, वहीं कुछ से दूर रहने में भलाई है. (pixabay)

Sell Rating on These Stocks: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी है और निफ्टी 19900 को पार कर 20,000 के लेवल के बिल्‍कुल करीब पहुंच गया है. बाजार की इस रैली में मिडकैप, स्‍मालकैप, लार्जकैप के साथ ब्रॉडर मार्केट ने भी अपना योगदान दिया है. इस दौरान कई शेयरों में जोरदार रैली देखने को मिली है. निवेशकों में बॉइंग का जमकर ट्रेंड देखने को मिल रहा है. हालांकि एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस मौजूदा समय में वैल्‍यू पिक खोजने की सलाह दे रहे हैं. बाजार की इस तेजी में बिना सोचे समझे निवेश नुकसान भी पहुंचा सकता है. फिलहाल अभी जहां बहुत से स्‍टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल करने का मौका है, वहीं कुछ को पोर्टफोलियो से बाहर करने या उनसे दूर रहने का भी समय आ गया है. इनमें आगे गिरावट दिख रही है. ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्‍टीट्यूशनल इक्विटी ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्‍ट दी है. इनमें या तो पहले बहुत तेजी आ चुकी हीै या फिर नियर टर्म में दबाव है.

Nifty ने पहली बार पार किया 19900 का आंकड़ा, जुलाई में ही ब्रेक होगा 20000 का लेवल! बॉय-एंड-होल्ड स्‍ट्रैटेजी रहेगी बेस्‍ट

Avenue Supermarts (DMART)

CMP: 3839 रुपये
फेयर वैल्‍यू: 3475 रुपये
रेटिंग: SELL

Advertisment

DMART की 1QFY24 में रेवेन्‍यू ग्रोथ 18 फीसदी सालाना रही, जिसे रिटेल सेग्‍मेंट में सालाना 11.6 फीसदी की ग्रोथ और कोर SSSG में कुछ सुधार ने लीड किया. GM प्रिंट 15.2 फीसदी रहा जो कमजोर है. कंपनी के अनुसार GM&A के लोअर मिक्‍स के चलते ऐसा हुआ. ब्रोकरेज के अनुसार प्राइस में प्रतिस्पर्धा ने इस तिमाही में मार्जिन को भी प्रभावित किया है. उम्मीद से कम GM ने 5 फीसदी EBITDA कम कर दिया और इसके परिणामस्वरूप मुनाफे में सालाना आधार पर 2.5 फीसदी की कमजोर ग्रोथ रही. ब्रोकरेज ने लोअर रेवेन्‍यू और मार्जिन पूर्वानुमानों पर अपने FY2024-26 ईपीएस अनुमानों को 2-6% तक रिवाइज किया है.

JSW Energy (JSW)

CMP: 305 रुपये
फेयर वैल्‍यू: 195 रुपये
रेटिंग: SELL

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने सालाना आधार पर EBITDA में 20 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है और यह 1220 करोड़ रुपये रहा है. जो Mytrah की पहली पूर्ण तिमाही की आय (370 करोड़ रुपये के EBITDA) से सहायता प्राप्त है. हालांकि, हायर इंटरेस्‍ट और डिप्रेसिएशन कास्‍ट के कारण PAT में सालाना आधार पर 34 फीसदी की गिरावट आई और यह 290 करोड़ रुपये रहा है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी वित्त वर्ष 2025 तक 9.8 गीगावॉट क्षमता का लक्ष्य रख रही है, जिसे वह हासिल करने की राह पर है. जबकि उसके पास पंप स्टोरेज हाइड्रो और बैटरी स्टोरेज (40 गीगावॉट) के साथ-साथ सौर मॉड्यूल (1 गीगावॉट) और ग्रीन हाइड्रोजन (3,800 टीपीए) में क्षमता के महत्वाकांक्षी लक्ष्य हैं.

Reliance demerger: Jio फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक प्राइस 261.85 रुपये तय, RIL में इस भाव पर शुरू हुई ट्रेडिंग, डीमर्जर का हर अपडेट

Tata Power

CMP: 221 रुपये
फेयर वैल्‍यू: 200 रुपये
रेटिंग: SELL

वित्त वर्ष 2023 में टाटा पावर के PAT में 41 फीसदी ग्रोथ रही है. आयातित कोयले की ऊंची कीमतों के कारण कोयला खनन व्यवसाय से रिकॉर्ड प्रॉफिटिबिलिटी और सेक्‍शन 11 के तहत बिजली की आपूर्ति के कारण मुंद्रा में बेहतर उपयोग और कम घाटे के कारण ऐसा संभव हुआ. अब आयातित कोयले की कीमतें FY2023 में US$240/टन की औसत कीमत से गिरकर ~US$100/टन हो गई हैं, जबकि सेक्‍शन 11 के तहत बिजली की आपूर्ति एक स्टार्ट-स्टॉप व्यवस्था है.

Bajaj Finance (BAF)

CMP: 7482 रुपये
फेयर वैल्‍यू: 6800 रुपये
रेटिंग: रिड्यूस

ब्रोकरेज का मानना ​​है कि Bajaj Finance को हाई मल्‍टी ईयर ग्रोथ, सस्‍टेन हाई यील्‍ड और प्रॉफिटिबिलिटी बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. हमारे रिवर्स वैल्यूएशन प्रैक्टिस के अनुसार, मौजूदा बाजार भावय (7500 रुपये), FY2035E तक 22% CAGR का फैक्‍टर है, जिसमें इक्विटी की 13 फीसदी लागत शामिल है. यह हो सकता है कि बैंकिंग (बैंक + बजाज) क्रेडिट में 6 फीसदी हिस्सेदारी और ब्याज आय पूल में 8.6 फीसदी हिस्सेदारी (वित्त वर्ष 2023 में आईसीआईसीआई बैंक के समान) में तब्दील हो जाएगी, जो FY2023 में 3.4 फीसदी से ऊपर है. इसकी लायबिलिटी पक्ष की चुनौतियों और छोटे होलसेल बैंकिंग बुक को देखते हुए किसी नॉन-बैंक के लिए यह एक चैलेजिंग उपलब्धि हो सकती है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Bajaj Finance Tata Power Ipo Stock Market Jsw Energy