/financial-express-hindi/media/post_banners/hUYoZm4hXv5saJymYmg6.jpg)
Sell Rating: मौजूदा समय में कुछ शेयरों के फंडामेंटल कमजोर हैं और उनमें गिरावट आ सकती है.
Stocks to Sell: Q4FY23 के लिए अर्निंग सीजन जारी है. कंपनियों के तिमाही नतीजे मिले जुले रहे हैं और ज्यादातर के अनुमान के मुताबिक आ रहे हैं. हालांकि बहुत से कंपनियां हैं, जिनके नतीजों पर कुछ दबाव भी देखने को मिला है. फिलहाल तिमाही नतीजों से एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस उस कंपनी और उसके शेयर को लेकर आउटलुक का भी अनुमान लगा रहे हैं. कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनके आउटलुक कमजोर नजर आ रहे हैं, जिसके पीछे वैल्युएशन, मुनाफ या मार्जिन पर दबाव भी है. इन शेयरों में ब्रोकरेज हाउस SELL रेटिंग दे रहे हैं, वहीं इनके टारगेट प्राइस भी करंट प्राइस से नीचे हैं. हम ऐसे ही कुछ शेयरों की जानकारी दे रहे हैं.
LUPIN
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने फार्मा स्टॉक LUPIN पर SELL रेटिंग दी है. शेयर के लिए 740 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि करंट प्राइस 750 रुपये है. यानी शेयर में 15 फीसदी गिरावट देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने चौथी तिमाही में सभी सेग्मेंट में सेल्स ग्रोथ के चलते उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है. PLI स्कीम भी इसे बेनेफिट मिला है. कंपनी की अर्निंग में FY24 और FY25 के दौरान 4% और 2% ग्रोथ देखने को मिल सकती है. API/यूरोप सेग्मेंट में आउटलुक बेहतर है. ऑपरेटिंग लीवरेज में सुधार है. पिछली तीन तिमाहियों से प्रॉफिटैबिलिटी में सुधार हो रहा है. हालांकि, g-Spiriva जैसे लॉन्च से संभावित व्यावसायिक संभावनाओं को ध्यान में रखने के बाद भी रिटर्न रेश्यो सिर्फ 10% होगा. करंट वैल्युएशन की बात करें तो शेयर में कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है.
हाई सब्सकिक्रप्शन यानी रिटर्न की गारंटी? मैनकाइंड फार्मा ने कर दिखाया, दूसरों का क्या रहा हाल
Syngene
ब्रोकरेज हास येस सिक्योरिटीज ने Syngene के शेयर पर SELL रेटिंग दी है. शेयर के लिए 560 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि करंट प्राइस 700 रुपये के आस पास है. ऐसे में शेयर में 16 से 17 फीसदी कमजोरी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ऑपरेटिंग लीवरेज के संकेतों की तलाश जारी रहेगी, क्योंकि पिछले 4 साल के दौरान कैपेसिटी में 18 फीसदी ग्रोथ रही है. सीसी के टर्म में रेवेन्यू में 10-11% ग्रोथ रही है. हालांकि, यह देखते हुए कि मैन्युफैक्चरिंग हिस्सेदारी बढ़ने की संभावना है (बायोलॉजिक्स + मैंगलोर एपीआई), ऐसा अनुमान है कि मार्जिन तत्काल अवधि में आगे नहीं बढ़ सकता है, जितसे लेकर हम अलर्ट हैं. ब्रोकरेज हाउस ने वित्त वर्ष 24/25 के लिए मार्जिन अनुमानों में 10-15% कटौती की है, क्योंकि मौजूदा वित्त वर्ष में ऑपरेटिंग लीवरेज अभी भी उम्मीद के मुताबिक नहीं है.
MRF
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने देश के सबसे महंगे शेयर MRF में Sell रेटिंग दी है. शेयर के लिए 75400 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि करंट प्राइस 97201 रुपये है. यानी शेयर में 22 फीसदी डाउनसाइड देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का प्रदर्शन पियर्स की तुलना में कमजोर रहा है. पिछले कुछ साल में MRF का सेक्टर के अंदर कॉम्पिटीटिव पोजिशनिंग कमजोर दिखा है. ऐसे में यह PCR और TBR सेग्मेंट में प्राइसिंग पावर डाइल्यूट होने में रिफलेक्ट हो गया है. आगे किए जाने वाले कैपेक्स के प्रभाव के साथ मिलाकर देखें तो रिटर्न रेश्यो में लिमिटेड एक्सपेंशन ही होना चाहिए. अनुमान है कि अगले 2 साल में कंपनी के रिटर्न रेश्यो पियर्स की तुलना में अपेक्षाकृत कम देखने को मिलेंगा, क्योंकि इसका RoE वित्त वर्ष 2025 तक 10.5% तक पहुंचने की उम्मीद है.
Britannia Industries
ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने शेयर पर REDUCE रेटिंग दी है और 4150 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि करंट प्राइस 4650 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि Britannia का Q4FY23 नेट रेवेन्यू 11% YoY बढ़ा है जो अनुमान 14% से कम है. वॉल्यूम ग्रोथ भी कुछ हल्का हुआ है. हालांकि मार्केट लीडरशिप बढ़ रही है, जिसके पीछे डिस्ट्रीब्यूशन, पोर्टफोलियो इनोवेशन, कास्ट एफिसिएंसी और मार्केटिंग इनिशिएटिव प्रमुख वजह हैं. हालांकि वैल्युएशन मार्च 25 ईपीएस के 40x P/E पर है. ऐसे में अपसाइड की उम्मीद नहीं है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)