scorecardresearch

Upcoming IPO: इन तीन कंपनियों के आईपीओ को SEBI की मंजूरी, 1605 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

ज्वैलरी रिटेल प्लेयर Senco Gold, DCX Systems और HMA एग्रो इंडस्ट्रीज के IPO को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है.

ज्वैलरी रिटेल प्लेयर Senco Gold, DCX Systems और HMA एग्रो इंडस्ट्रीज के IPO को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Upcoming IPO

IPO में निवेश करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है.

Upcoming IPO: आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. ज्वैलरी रिटेल प्लेयर सेनको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold), इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम और केबल हार्नेस बनाने वाली कंपनी DCX Systems और फ्रोजन मीट एक्सपोर्टर HMA एग्रो इंडस्ट्रीज के IPO को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. इन कंपनियों ने मार्च और अप्रैल के बीच सेबी के पास अपने कागजात दाखिल किए थे. इन्हें 5-7 जुलाई के दौरान ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ लाने से पहले सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है.

तीनों कंपनियां आईपीओ के ज़रिए कुल-मिलाकर लगभग 1,605 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं. इन कंपनियों के इक्विटी शेयरों को BSE और NSE दोनों बाजारों में लिस्ट करने का प्रस्ताव है.

Advertisment

Income Tax Return: ITR फाइलिंग के लिए क्यों न करें लास्ट डेट का इंतजार, जल्दी रिटर्न फाइल करने के ये हैं फायदे

Senco Gold IPO

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार सेनको गोल्ड का इरादा आईपीओ के ज़रिए 525 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसके तहत 325 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. आईपीओ के तहत मिलने वाली राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

वर्तमान में, Senco Gold के 127 शोरूम हैं. इनमें से 70 कंपनी खुद चलाती है, जबकि 57 फ्रेंचाइजी के पास हैं. इसका कारोबार भारत के 13 राज्यों के 89 शहरों और कस्बों में फैला हुआ है. इसके कुछ फ्रैंचाइजी शोरूम महानगरों और टियर- I के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी हैं, जो टियर -2 और टियर -3 शहरों में कंपनी की पहुंच को बढ़ाते हैं. कंपनी अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी प्रोडक्ट बेचती है. कंपनी मुख्य रूप से दुबई, मलेशिया और सिंगापुर को अपने आभूषणों का होलसेल एक्सपोर्ट भी करती है.

DCX Systems IPO

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, डीसीएक्स सिस्टम्स 600 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करेगी. इसके तहत, 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 100 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के तहत की जाएगी. OFS के हिस्से के रूप में NCBG होल्डिंग्स इंक और VNG टेक्नोलॉजी द्वारा शेयरों की बिक्री की जाएगी.

कंपनी आईपीओ के तहत मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए, अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रानियल एडवांस्ड सिस्टम्स में निवेश के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा. बेंगलुरु स्थित यह कंपनी मुख्य रूप से सिस्टम इंटीग्रेशन और केबल्स व वायर हार्नेस असेंबलियों की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करती है.

GSP Crop Science अगले साल लाएगी IPO, 500 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा

HMA Agro Industries IPO

Frozen मीट एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी HMA एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) आईपीओ के ज़रिए 480 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ के तहत, 150 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, कंपनी के प्रमोटरों द्वारा, 330 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, ओएफएस के हिस्से के रूप में वाजिद अहमद द्वारा 120 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री की जाएगी. वहीं, गुलजार अहमद, मोहम्मद महमूद कुरैशी, मोहम्मद अशरफ कुरैशी और जुल्फिकार अहमद कुरैशी में से प्रत्येक के द्वारा 49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जाएंगे. इसके अलावा परवेज आलम 14 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.

कंपनी 135 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी. इसके साथ ही, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा. आगरा स्थित यह फर्म भारत में frozen बफैलो मीट प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है. इसके प्रोडक्ट्स को दुनिया भर के 40 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है. इसकी 90 प्रतिशत से अधिक बिक्री एक्सपोर्ट से होती है.

(इनपुट-पीटीआई)

Sebi Ipos Ipo