scorecardresearch

Senco Gold को निवेशकों ने जमकर दिया भाव, आईपीओ 77 गुना सब्‍सक्राइब, लेकिन ग्रे मार्केट में प्रीमियम घटा

Senco Gold IPO: सेनको गोल्ड का शेयर के अपर और लोअर प्राइस बैंड पर अपने लार्ज पियर्स के मुकाबले अच्छे खासे और क्लोजेस्ट पियर्स के मुकाबले रीजनेबल डिस्काउंट पर है.

Senco Gold IPO: सेनको गोल्ड का शेयर के अपर और लोअर प्राइस बैंड पर अपने लार्ज पियर्स के मुकाबले अच्छे खासे और क्लोजेस्ट पियर्स के मुकाबले रीजनेबल डिस्काउंट पर है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO Market

Senco Gold: सेनको गोल्ड के IPO में क्‍यूआईबी के लिए रिजर्व हिस्‍से को 190.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

Senco Gold IPO Subscription Status: कोलकाता बेस्‍ड ज्‍वेलरी कंपनी सेनको गोल्‍ड (Senco Gold) का आईपीओ अपने आखिरी और तीसरे दिन शाम 4 बजे तक करीब 77 गुना सब्‍सक्राइब हो गया है. हर कैटेगिरी के निवेशकों की ओर से इस इश्‍यू को मजबूत रिस्‍पांस मिला है. क्‍यूआईबी ने इस आईपीओ पर जमकर दांव खेला है. हालांकि इसे लेकर ग्रे मार्केट के प्रीमियम में कुछ गिरावट आई है, फिर भी लिस्टिंग को लेकर अच्छे संकेत मिल रहे हैं. वहीं कंपनी के अच्‍छे ट्रैक रिकॉर्ड और बेहतर बिजनेस मॉडल के चलते एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस इस पर पॉजिटिव हैं.

सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस

Senco Gold के IPO में क्‍यूआईबी के लिए रिजर्व 50 फीसदी हिस्‍से को 190.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. एनआईआई के लिए रिजर्व 15 फीसदी हिस्‍से को 68.26 गुना बोली मिली है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी हिस्‍से को 15.64 सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. इसे अबतक 76.89 गुना बोलियां मिली हैं.

Advertisment

Ideaforge Tech धमाकेदार लिस्टिंग के लिए तैयार, लिस्टिंग पर IPO प्राइस से मिल सकता है 76% रिटर्न

ग्रे मार्केट में प्रीमियम घटकर 28 फीसदी

Senco Gold के अनलिस्‍टेड शेयरों का ग्रे मार्केट में क्रेज है. हालांकि प्रीमियम में कुछ गिरावट आई है. इसका शेयर ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 317 रुपये के लिहाज से 28 फीसदी है.

कंपनी के बारे में क्या है राय

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान का कहना है कि शेयर के अपर और लोअर प्राइस बैंड पर कंपनी अपने FY2023 की अर्निंग के 14.8x/15.5x पर और FY2023 EV/EBIDTA के 10.4x/10.8x पर वैल्यूड है. यह अपने लार्ज पियर्स के मुकाबले अच्छे खासे डिस्काउंट पर और क्लोजेस्ट यिर्स के मुकाबले रीजनेबल डिस्काउंट पर है. कंपनी के पास मजबूत बिजनेस मॉडल है और अच्छा रिटर्न प्रोफाइल है. आने वाले दिनों में कंपनी के बिजनेस में और मजबूती आने की उम्मीद है. यह अपने सेक्टर में बाजार का प्रमुख खिलाड़ी बन सकता है.

Nifty इसी साल ब्रेक करेगा 20000 का लेवल! जुलाई में पोर्टफोलियो के लिए चुनें 16 दमदार स्टॉक, 30% तक रिटर्न का अनुमान

कंपनी के साथ रिस्‍क फैक्‍टर्स

भारतीय ज्‍वेलरी मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा, रेगुलर ग्रोथ के लिए बड़ी मात्रा में वर्किंग कैपिटल की जरूरत और बिजनेस के आर्डिनेरी कोर्स में कुछ अप्रूवल, परमिट और लाइसेंस प्राप्त करने में विफलता रिस्क फैक्टर हैं. वहीं पिछले दिनों इनकम टैक्‍स विभाग द्वारा कंपनी में ‘तलाशी और जब्ती’ अभियान चलाया गया है. बिजनेस के लिए उपयोग किए जाने वाले कुछ ट्रेडमार्क रजिस्‍टर्ड नहीं हैं. प्रोडक्‍ट की अधिकांश बिक्री जीतने वाली बोलियों पर निर्भर है, वहीं प्रोडक्‍शन शिड्यूल को प्रभावी ढंग से लागू करने में विफलता भी रिस्क फैक्टर हैं.

कंपनी के फाइनेंशियल

Senco Gold ने वित्त वर्ष 2023 में करीब 4,077.40 करोड़ रुपये रेवेन्‍यू हासिल किया था. इस दौरान कंपनी ने 158.50 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी का मार्जिन 7.8 फीसदी रहा है जो FY21 में 6.6 फीसदी रहा था. FY21, FY22 और FY23 के दौरान PAT 61.5 करोड़, 129.1 करोड़ और 158.5 करोड़ रहा है. रिटर्न रेश्‍यो FY21-23 के दौरान एवरेज RoE/RoCE के 14.9%/11.9% के साथ हेल्‍दी रहा है. एवरेज नेट एसेट टर्नओवर FY21-23 के दौरान 14.3x पर था. कंपनी ने 3 साल में 20 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का कहना है कि आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा. मौजूदा समय में कंपनी हर साल करीब 5 से 6 नए स्टोर खोल रही है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Ipo