scorecardresearch

Senco Gold IPO: इस शेयर से आपके पोर्टफोलियो की बढ़ेगी चमक! क्यों करना चाहिए सब्सक्राइब?

Subscribe Senco Gold: सेनको गोल्‍ड आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 301 से 317 रुपये प्रति शेयर है. इश्‍यू का साइज 405 करोड़ है;

Subscribe Senco Gold: सेनको गोल्‍ड आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 301 से 317 रुपये प्रति शेयर है. इश्‍यू का साइज 405 करोड़ है;

author-image
Sushil Tripathi
New Update
New IPO

Senco Gold IPO: सेनको गोल्ड ने वित्त वर्ष 2023 में करीब 4077.40 करोड़ रुपये रेवेन्‍यू हासिल किया था.

Senco Gold IPO Open For Subscription: आईपीओ मार्केट में एक्‍शन जारी है. आज मंगलवार यानी 4 जुलाई को कोलकाता बेस्‍ड ज्‍वेलरी कंपनी सेनको गोल्‍ड (Senco Gold) का आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. इसे 6 जुलाई तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. इश्यू का साइज 405 करोड़ रुपये रुपए है. कंपनी ने 21 एंकर निवेशको से 3 जुलाई को 121.49 करोड़ रुपये जुटाए हें. आईपीओ में 270 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 135 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है. फ्रैश इश्यू में का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट के लिए किया जाएगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 301-317 रुपये प्रति शेयर है;

स्‍टॉक में लिमिटेड तेजी की उम्‍मीद

ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्‍योरिटीज का कहना है कि FY23 के फाइनेंशियल्‍स को देखें तो यह IPO अपर प्राइस बैंड के लिहाज से 15.5x P/E, 10.1x EV/EBITDA और 0.8x EV/सेल्‍स पर वैल्‍यूड है. यह वैल्‍युएशन कंपनी के लिए रीजनेबल दिख रहा है. वहीं पिछले 2 साल से कंपनी के फाइनेंशियल में सुधार हो रहा है. हालांकि ईस्‍टर्न रीजन में ज्‍यादा फोकस्‍ड होना एक चैलेंज भी है. ब्रोकरेज के अनुसार डायमंड ज्‍वेलरी मार्केट भारत में बहुत ज्‍यादा ऑर्गेनाइज्‍ड नहीं है. हालांकि कंपनी का प्‍लान देश के कई रीजन तक अपनी प्रेजेंस बढ़ाकर ब्रॉन्‍ड वैल्‍यू बढ़ाने के साथ कस्टमर बेस में भी इजाफा करने का है. ज्‍वेलरी मार्केट ग्रोथ के चलते इस एक्‍सपेंशन को सपोर्ट मिलेगा. हालांकि करंट वैल्‍युएशन को देखें तो शेयर में नियर टर्म में लिमिटेड अपसाइड की उम्मीद है.

Advertisment

Stock Tips: 3 से 4 हफ्ते में 1 लाख रु पर मिल सकता है 20 हजार रु तक फायदा, इन 4 शयरों में आने वाला है उछाल

कंपनी के साथ रिस्‍क फैक्‍टर्स

  • भारतीय ज्‍वेलरी मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा
  • रेगुलर ग्रोथ के लिए बड़ी मात्रा में वर्किंग कैपिटल की जरूरत
  • बिजनेस के आर्डिनेरी कोर्स में कुछ अप्रूवल, परमिट और लाइसेंस प्राप्त करने में विफलता
  • पिछले दिनों इनकम टैक्‍स विभाग द्वारा कंपनी में 'तलाशी और जब्ती' अभियान चलाया गया
  • कुशल कारीगरों, डिजाइनर्स और सेल्‍स पर्सनल को आकर्षित करने और बनाए रखने की क्षमता पर निर्भर
  • सोने की खरीद या सोने के आभूषणों की बिक्री को प्रभावित करने वाले फैक्‍टर
  • बिजनेस के लिए उपयोग किए जाने वाले कुछ ट्रेडमार्क रजिस्‍टर्ड नहीं हैं
  • प्रोडक्‍ट की अधिकांश बिक्री जीतने वाली बोलियों पर निर्भर है
  • प्रोडक्‍शन शिड्यूल को प्रभावी ढंग से लागू करने में विफलता

कंपनी के फाइनेंशियल

Senco Gold ने वित्त वर्ष 2023 में करीब 4,077.40 करोड़ रुपये रेवेन्‍यू हासिल किया था. इस दौरान कंपनी ने 158.50 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी का मार्जिन 7.8 फीसदी रहा है जो FY21 में 6.6 फीसदी रहा था. FY21, FY22 और FY23 के दौरान PAT 61.5 करोड़, 129.1 करोड़ और 158.5 करोड़ रहा है. रिटर्न रेश्‍यो FY21-23 के दौरान एवरेज RoE/RoCE के 14.9%/11.9% के साथ हेल्‍दी रहा है. एवरेज नेट एसेट टर्नओवर FY21-23 के दौरान 14.3x पर था.

कंपनी ने 3 साल में 20 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का कहना है कि आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा. मौजूदा समय में कंपनी हर साल करीब 5 से 6 नए स्टोर खोल रही है.

2023 में अबतक 11500 करोड़ के सिर्फ 11 आईपीओ, 2022 में 40 कंपनियों ने जुटाए थे 59302 करोड़, रिकॉर्ड रैली में क्‍यों है ये हाल?

Senco Gold का कारोबार

Senco Gold ज्वेलरी कारोबार में बड़ा नाम है. कंपनी करीब 5 दशक से इस सेक्टर में कारोबार कर रही है. कंपनी के स्टोर की संख्या के हिसाब से देश के पूर्वी भागों में कंपनी का ज्यादा कारोबार फैला हुआ है. कंपनी गोल्ड के साथ डायंमड की ज्वेलरी भी बेचती है. कंपनी के पास देश के 13 राज्यों के 96 शहरों में 136 से ज्यादा शोरूम हैं. इसमें से 63 फीसदी पश्चिम बंगाल में हैं.

Stock Market Stock Market Investment Ipo