scorecardresearch

Stock Market: कोरोना के खतरे से डरा बाजार, सेंसेक्‍स 981 अंक टूटकर बंद, निवेशकों के 1 दिन में 8 लाख करोड़ साफ

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 850 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,974.88 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 275 अंक टूटकर 17853 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 850 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,974.88 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 275 अंक टूटकर 17853 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: कोरोना के खतरे से डरा बाजार, सेंसेक्‍स 981 अंक टूटकर बंद, निवेशकों के 1 दिन में 8 लाख करोड़ साफ

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है.

Stock Market Closing: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट रही है. सेंसेक्‍स करीब 1000 अंक टूट गया है. जबकि निफ्टी फिर 17800 के करीब आ गया है. बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज एशियाई बाजारों में सेलआफ देखने को मिली तो इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर बंद हुए. कोरोना वायरस के डर से भी बाजार में घबराहट दिखी. फिलहाल सेंसेक्‍स में 981 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,845.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 321 अंक टूटकर 17807 के लेवल पर बंद हुआ है.

RIL का शेयर 3050 रु के जाएगा पार, रिलांयस रिटेल और Jio से बिजनेस को मिलेगा बूस्‍ट

Advertisment

हर सेक्‍टर में अफरा तफरी

आज के कारोबार में हर प्रमुख सेक्‍टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्‍स 4 फीसदी टूट गया तो पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है. निफ्टी बैंक 1.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्‍स करीब 2.5 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 1.3 फीसदी कमजोर हुआ है. एफएमसीजी इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी और आईटी इंडेक्‍स में भी 1.5 फीसदी गिरावट रही. रियल्‍टी इंडेक्‍स 3 फीसदी और फार्मा इंडेक्‍स 0.6 फीसदी कमजोर हुआ.

Weak Debut: बाजार की गिरावट ने Abans Holdings की बिगाड़ी एंट्री, पहले ही दिन 18% टूटा शेयर, क्‍या करें निवेशक?

आज के टॉप लूजर्स, टॉप गेनर्स

आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में Tata Steel, Tata Motors, SBI, RIL, Wipro, LT, Maruti, Bajaj Finance, Indusind Bank शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में Titan है.

निवेशकों के 7 लाख करोड़ साफ

आज के कारोबार में बाजार की गिरावट के बीच निवेशकों की दौलत में करीब 7 लाख करोड़ की कमी आई है. गुरूवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,80,55,535.22 करोड़ था. जबकि आज बाजार बंद होने पर यह घटकर 2,72,53,888.97 करोड़ रह गया.

भारत की आर्थिक ग्रोथ ‘अत्यंत नाजुक’

भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ अभी ‘अत्यंत नाजुक’ स्थिति में है और इसे अभी पूरा समर्थन देने की जरूरत है. भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) के सदस्य जयंत आर वर्मा ने यह बात कही है. उन्‍होंने न्‍यूज एजेंसी से कहा कि प्राइवेट कंजम्‍पशन और कैपिटल इन्‍वेस्‍टमेंट ने अबतक रफ्तार नहीं पकड़ी है, ऐसे में अर्थव्यवस्था की आर्थिक ग्रोथ कमजोर बनी हुई है. उन्होंने इस बात की आशंका जताई कि भारत की अर्थव्यवस्था अपनी आकांक्षाओं और जरूरत के हिसाब से ग्रोथ दर्ज नहीं कर पाएगी.

Abans Holdings की बिगड़ी एंट्री

शेयर बाजार की भारी गिरावट में अबांस ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने वाली फर्म Abans Holdings की शेयर बाजार में बेहद खराब शुरूआत रही. आज लिस्टिंग डे पर शेयर अपने आईपीओ प्राइस की तुलना में 18 फीसदी कमजोर हुआ है. आईपीओ प्राइस 270 रुपये था, जबकि यह 219 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग भी फ्लैट रही थी.

Landmark Cars की कमजोर एंट्री

ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन Landmark Cars Ltd के शेयरों में आज से स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर ट्रेडिंग शुरू हो गई है. हालांकि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. Landmark Cars का शेयर बीएसई पर 7 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ. इश्‍यू प्राइस 506 रुपये था, जबकि यह 471 रुपये पर लिस्‍ट हुआ.

Nifty Sensex Coronavirus Stock Market Nse Nifty Bse Sensex