scorecardresearch

Budget 2022: पिछले बजट से अब तक सेंसेक्स 11,000 अंक चढ़ा , 1 फरवरी के बाद भी आएगी रैली! 12 साल के आंकड़े हैं गवाह

ऐसा अक्सर होता भी है कि बजट के एलानों से बाजार को सपोर्ट मिलता है. साल 2021 को बजट पेश होने के बाद भी ऐसा हुआ और 1 फरवरी 2021 के बाद से अबतक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 20 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं.

ऐसा अक्सर होता भी है कि बजट के एलानों से बाजार को सपोर्ट मिलता है. साल 2021 को बजट पेश होने के बाद भी ऐसा हुआ और 1 फरवरी 2021 के बाद से अबतक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 20 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Budget 2022: पिछले बजट से अब तक सेंसेक्स 11,000 अंक चढ़ा , 1 फरवरी के बाद भी आएगी रैली! 12 साल के आंकड़े हैं गवाह

यूनियन बजट को निवेशक शेयर बाजार के लिए बूस्टर के रूप में देखते हैं.

Stock Market Post Budget: यूनियन बजट को निवेशक शेयर बाजार के लिए बूस्टर के रूप में देखते हैं. ऐसा होता भी है कि बजट के एलानों से बाजार को सपोर्ट मिलता है. साल 2021 को बजट पेश होने के बाद भी ऐसा हुआ और 1 फरवरी 2021 के बाद से अबतक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 20 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. मौजूदा समय की बात करें तो बाजार में बजट के पहले अच्छा खासा दबाव बना है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बिकवाली का दबाव देखने को मिला है. लेकिन बजट के बाद यह दबाव खत्म हो सकता है. साल 2010 के बाद से बात करें तो 12 में से 7 बार ऐसा हुआ है, जब बजट के बाद एक महीने में बाजार में तेजी देखने को मिली है.

बजट के बाद से सेंसेक्स 11100 अंक मजबूत

साल 2021 में बजट 1 फरवरी को पेश किया गया था. उसके बाद से देखें तो सेंसेक्स में 11100 अंकों या 23 फीसदी की तेजी आई है. वहीं इस दौरान निफ्टी 3500 अंक या 25 फीसदी मजबूत हुआ है. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई 500 में 30 फीसदी की तेजी आई है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने करीब 35 फीसदी और बीएसई स्मालकैप इंडेक्स ने करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. बजट के बाद से देखें तो ज्यादातर महीनों में बाजार में रैली रही है. हालांकि ​नवंबर 2021 के बाद से कुछ बिकवाली बाजार में आई है. लेकिन इसके लिए ग्लोबल सेंटीमेंट ज्यादा जिम्मेदार रहे हैं.

कब-कब बजट के बाद बाजार में रही तेजी

Advertisment

साल 2021 में 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद से 1 महीने में सेंसेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. साल 2019 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में 4.6 फीसदी की तेजी रही है. साल 2017 में बजट के बाद बाजार में रैली रही और 1 महीने में सेंसेक्स 3 फीसदी मजबूत हुआ. साल 2016 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स 6.5 फीसदी मजबूत हुआ. साल 2014 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स करीब 6.69 फीसदी मजबूत हुआ. साल 2011 में भी पोस्ट बजट बाजार में रैली देखने को मिली. 1 महीने में सेंसेक्स 6.28 फीसदी मजबूत हुआ. 2010 में पोस्ट बजट 1 महीने में सेंसेक्स 7.40 फीसदी चढ़ा.

कब-कब बजट के बाद बाजार टूटा

साल 2020 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में करीब 3.5 फीसदी ​की गिरावट आई है. इस दौरान यह 39736 के स्तर से टूटकर 38300 के करीब आ गया. साल 2018 में बजट के बाद एक महीने में सेंसेक्स में 5.18 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. साल 2015 में बजट के बाद बाजार में दबाव दिखा. अगले 1 महीने में सेंसेक्स 4.7 फीसदी टूट गया. 2013 में बजट के बाद अगले 1 महीने में सेंसेक्स 0.14 फीसदी कमजोर बंद हुआ. 2012 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स 1.80 फीसदी टूटा.

Budget 2022 Nifty Sensex Narendra Modi Stock Market Nirmala Sitharaman