/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/TDGkKFmtoKF51afE8wLe.jpg)
Stock Market: इस साल की शुरूआत से ही कैपिटल मार्केट में चुनौतियां मौजूद रही हैं.
CY22 stock market top gainers and top losers: साल 2022 में आज यानी 30 सितंबर को 9 महीने पूरे हो गए हैं. इस साल की शुरूआत से ही कैपिटल मार्केट में चुनौतियांमौजूद रही हैं. महंगाई, कोविड 19, जियो पॉलिटिकल टेंशन, रेट हाइक और मंदी की आशंका जैसे फैक्टर्स ने बाजार में अनिश्चितता कायम रखी है. हालांकि इस बीच भारतीय बाजारों का प्रदर्शन ग्लोबल पियर्य के मुकाबले बेहतर दिख रहा है. 9 महीने में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में 1.5 फीसदी के आस पास ही कमजोरी आई है. इस दौरान कई ऐसे शेयर रहे हैं, जिनमें हाई रिटर्न मिला है.
सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में
अस साल के 9 महीने में सेंसेक्स में 730 अंकों या करीब 1.26 फीसदी गिरावट रही है. इस दौरान 30 में 17 शेयर लाल निशान में हैं. जबकि निफ्टी में 229 अंकों या 1.32 फीसदी गिरावट रही और 50 में से 27 शेयर लाल निशान में हैं. बीएसई मिडकैप इंडेक्स इस साल 1 फीसदी और स्मालकैप इंडेक्स 3.5 फीसदी कमजोर हुआ है. ब्रॉडर मार्केट यानी BSE500 इंडेक्स में 1 फीसदी से कम गिरावट रही है.
RBI Rate Hike: रेट हाइक से महंगा हो जाएगा होमलोन, घट सकती है घरों की बिक्री
बैंक शेयरों में तेजी, IT में गिरावट
इस साल के 9 महीने में बैंक इंडेक्स 9 फीसदी मजबूत हीआ है. जबकि IT इंडेक्स में 30 फीसदी गिरावट आई है. एफएमसीजी इंडेक्स 17 फीसदी, कंज्यूमर गुड्स 9 फीसदी और पीएसयू इंडेक्स 7 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं ऑटो इंडेक्स में 17 फीसदी तेजी रही तो मेटल इंडेक्स 6 फीसदी कमजोर हुआ. ऑयल एंड बैस और पावर शेयरों में तेजी रही है.
2022: टॉप हैवीवेट शेयर (Nifty50)
ITC: 53%
M & M: 52%
Coal India: 46%
Eicher Motors: 42%
IndusInd Bank: 33%
NTPC: 29%
2022: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले लार्जकैप स्टॉक
अडानी पावर: 275%
अडानी एंटरप्राइजेज: 104%
मेट्रो ब्रॉन्ड्स: 98%
अडानी टोटल गैस: 94%
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स: 93%
अडानी ट्रांसमिशन: 90%
फाइन ऑर्गेनिक्स: 87%
इंडियन होटल्स: 83%
2022: सबसे ज्यादा रिटर्न वाले मिडकैप
BLS इंटरनेशनल: 204%
दीपक फर्टिलाइजर्स: 136%
भारत डायनमिक्स: 125%
शॉपर्स स्टॉप: 124%
श्रीरेनुका शुगर: 97%
महिंद्रा लाइफ: 94%
2022: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्मालकैप
TGV Sraac: 236%
वैडीलाल इंडस्ट्रीज: 177%
मिर्जा इंटरनेशनल: 164%
फिनोटेक्स केमिकल: 154%
D B Realty: 133%
C P C L: 129%
शांति गियर्स: 125%
Himadri Special: 121%
वेस्ट कोस्ट पेपर: 109%
आंध्रा पेपर: 101%
2022: टॉप माइक्रोकैप स्टॉक
Shri Venkatesh: 242%
TCPL पैकेजिंग: 127%
Markolines Traf: 123%
Diamines & Chem: 105%
Clara Industries: 92%
जिंदल ड्रिलिंग: 89%
लिबर्टी शूज: 83%