scorecardresearch

Stock Market on Record High: बाजार को रिकॉर्ड हाई पर ले जाने के पीछे हैं ये फैक्‍टर, निफ्टी के लिए 19100 पर रेजिस्‍टेंस, 18450 से नीचे आने की उम्‍मीद कम

Stock Market on All Time High: बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्‍टर में तेजी, एफआईआई फ्लो, क्रूड में नरमी, रूरल डिमांड और कैपेक्‍स साइकिल में रिकवरी भी बाजार की तेजी के पीछे वजह हैं.

Stock Market on All Time High: बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्‍टर में तेजी, एफआईआई फ्लो, क्रूड में नरमी, रूरल डिमांड और कैपेक्‍स साइकिल में रिकवरी भी बाजार की तेजी के पीछे वजह हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market Rally

Nifty on Record High: इंडियन इकोनॉमी को लेकर फंडामेंटल मजबूत होने से घरेलू ही नहीं ग्‍लोबल निवेशकों का भी भरोसा भारतीय बाजारों पर बढ़ा है.

Stock Market Rally: घरेलू शेयर बाजार ने आज के कारोबार में अपना रिकॉर्ड हाई बना दिया है. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स अपने आलटाइम हाई पर हैं. निफ्टी ने 18950 का लेवल पार कर लिया और 18982 के लेवल तक पहुंच गया. वहीं सेंसेक्‍स ने भी आज 63949 का हाई बनाया है. खास बात यह है कि बाजार अपने उच्‍च स्‍तरों पर टिका भी हुआ है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि बाजार में इस तेजी के पीछे कई प्रमुख वजह हैं. इसमें सबसे पहले तो इंडियन इकोनॉमी को लेकर मजबूत फंडामेंटल हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा बाजार पर बना हुआ है. विदेशी निवेशकों ने भी कम बैक किया है. साथ ही बेहतर हो रहे मैक्रो, क्रूड में नरमी, महंगाई में नरमी, रेट हाइक साइकिल खत्‍म होने की उम्‍मीद और फाइनेंशियल सेक्‍टर में तेजी भी इसके पीछे वजह हैं.

FII फ्लो, क्रूड में नरमी और डिमांड रिकवरी

एंटीक ब्रोकिंग के अनुसार इंडियन इक्विटी इमर्जिंग और डेवलप दोनों अर्थव्यवस्थाओं से बेहतर प्रदर्शन कर रही है, जिसमें मजबूत FIIs इक्विटी फ्लो (जून में चुनिंदा ईएम के बीच सबसे ज्‍यादा), म्‍यूचुअल फंड इक्विटी फ्लो में तेजी, क्रूड की कीमतों में नरमी, रूरल डिमांड और कैपेक्‍स साइकिल में रिकवरी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला है. एंटीक ब्रोकिंग का कहना है कि भारतीय पीएम की अमेरिका यात्रा को लेकर भी निवेशकों में उम्‍मीदें बढ़ी हैं.

Advertisment

Expensive Stocks: भारत में 10 हजार रु से 1 लाख रु वाले स्टॉक, कभी नहीं हुए सस्‍ते, लेकिन निवेशकों के लिए बने वेल्थ क्रिएटर

अडानी ग्रुप शेयरों का भी योगदान

वित्‍त वर्ष 2024 में अबतक एफआईआई ने बाजार में 85983 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वहीं बाजार की इस तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्‍टर का भी सपोर्ट रहा है. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी के चलते भी बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला है. वहीं मार्च और अप्रैल के कुछ दिनों तक लगातार गिरावट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में भी जोरदार रिकवरी लौटी है, जिससे बाजार क‍ो सपोर्ट मिला.

19000-19100 के लेवल पर रेजिस्‍टेंस

Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था स्‍टेबल तरीके से आगे बढ़ रही है. इंडियन इकोनॉमी को लेकर फंडामेंटल मजबूत होने से घरेलू ही नहीं ग्‍लोबल निवेशकों का भी भरोसा भारतीय बाजारों पर बढ़ा है. वहीं हाल फिलहाल में ग्‍लोबल फैक्‍टर भी पहले से बेहतर हुए हैं. जिनके चलते सेंसेक्‍स और निफ्टी एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. शेयर बाजार में यह बुल रन आगे भी जारी होता दिख रहा है. हालांकि आगे का टारगेट देना अभी जल्‍दबाजी होगी, लेकिन निफ्टी के लिए 19000-19100 के लेवल पर रेजिस्‍टेंस दिख रहा है. इस लेवल के आस पास से बाजार में बिकवाली देखने को मिल सकती है. वहीं नीचे की ओर निफ्टी के लिए 18700 के लेवल पर बेस बना है, यह लेवल ब्रेक होने से निफ्टी के लिए 18450 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है.

Bank Stocks: बैंकिंग सेक्‍टर को अट्रैक्टिव बना रही हैं ये 5 बड़ी वजहें, निवेश के लिए चुनें 5 बेस्‍ट स्‍टॉक

बाजार में जारी रहेगी तेजी

MOFSL के रिटेल रिसर्च हेड- ब्रोकिंग एंड डिस्‍ट्रीब्‍यूशन, सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से निफ्टी अपने पुराने हाई 18888 के लेवल को ब्रेक‍ करने की कोशिश में लगा हुआ था. अब निफ्टी ने आखिरकार यह लेवल ब्रेक कर दिया है और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. मजबूत इंस्‍टीट्यूशनल फ्लो, बेहतर मैक्रो और मजबूत अर्निंग ग्रोथ के चलते घरेलू शेयर बाजार ब अपने रिकॉर्ड हाई पर है. करंट वैल्‍युएशन की बात करें तो बाजार अभी 19x वन-ईयर फॉरवर्ड PE पर है, जो वाजिब दिख रहा है. मॉनसून बेहतर रहने की उम्‍मीद है और रिजर्व बैंक ने रेट हाइक पर पॉज लगा दिया है, इन सबके चलते भी बाजार में तेजी का मोमेंटम जारी रहने वाला है. करंट वैल्‍युएशन पर बाजार में अभी और तेजी आने की उम्‍मीद है.

Banking Sector Nifty Sensex Stock Market Crude Oil Inflation